Himachal Pradesh में नशा कम करने के लिए किया जा रहा बड़ा प्लान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2533625

Himachal Pradesh में नशा कम करने के लिए किया जा रहा बड़ा प्लान

Una News: ऊना जिला में पुलिस कप्तान एसपी राकेश सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि ड्रग्स तस्करी मामले में पुलिस ने होशियारपुर से एक चिट्टा तस्कर पकड़ा है. नशे से बचने के लिए युवाओं को खेलों की तरफ जोड़ना जरूरी है.

Himachal Pradesh में नशा कम करने के लिए किया जा रहा बड़ा प्लान

राकेश मल्ही/ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में पुलिस कप्तान एसपी राकेश सिंह ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने अवैध माइनिंग ड्रग्स के मामले और अन्य मुद्दों को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चिट्टा एक भयानक समस्या है. 

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इन मामलों में कई लोगों को पकड़ा है. इस केस में एक चिट्टा सप्लायर को पुलिस होशियारपुर से पकड़ कर लाई है. ये ड्रग सप्लायर अन्य मामलों में भी शामिल हैं. पुलिस अब ड्रग्स की डिमांड को भी कम करने में लगी है, जिसके तहत युवाओं को गेम्स की ओर जोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही ड्रग्स से जुड़े लोगों के बैकवर्ड लिंक की भी जांच की जाएगी, ताकि चिट्टा के कारोबार करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके.

Himachal Pradesh में ईको टूरिज्म को किया जाएगा विकसित, जानें क्या है इसका कारण

एसपी ने कहा कि अवैध माइनिंग पर नकेल कसने के लिए देर रात मैंने खुद अवैध माइनिंग साइट पर भी जाकर चेक आउट किया, लेकिन उस दौरान वहां पर उन्हें कोई सफलता तो हाथ नहीं लगी, लेकिन उन्होंने अवैध माइनिंग के जो प्वॉइंट हैं उन्हें नोट किया है. उन्होंने कहा कि अक्सर पंजाब से कुछ लोग क्राइम की घटना को अंजाम देने के लिए बॉर्डर पार करके हिमाचल आते हैं.

खासकर ऊना जिला पंजाब की सीमा के साथ सटा हुआ है. ऐसे में पुलिस द्वारा हरोली के बॉर्डर एरिया को सीसीटीवी से लैस किया गया है. हरोली क्षेत्र के बॉर्डर एरिया में 100 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, जिनकी क्वालिटी बहुत अच्छी है. उन्होंने 24 और जगह चिन्हित की हैं, जहां 50 और कैमरे लगाए जाएंगे. बॉर्डर एरिया सीसीटीवी से पूरी तरह लैस हो जाएगा, वहीं दूसरे चरण में उन्होंने ऊना, अंब, गगरेट और चिंतपूर्णी में भी सीसीटीवी कैमरा की संख्या बढ़ाये जाने की बात की है. उन्होंने बदलते समय में डिजिटल फ्रॉड से बचने के लिए लोगों को किसी से भी ओटीपी शेयर ना करने की भी बात कही है.  

WATCH LIVE TV

Trending news