सिद्धू मूसेवाला हत्या के बाद, लॉरेंस बिश्नोई और शूटर के बीच क्या हुई थी बातचीत?
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1269231

सिद्धू मूसेवाला हत्या के बाद, लॉरेंस बिश्नोई और शूटर के बीच क्या हुई थी बातचीत?

Sidhu Moosewala Murder Case Update: मूसेवाला की हत्या के ठीक बाद तिहाड़ जेल में शूटर्स और लॉरेंस बिश्नोई  के बीच बात-चीत हुई है.  शूटर ने कहा कि उसने सिद्धू मूसेवाला को मार डाला है.

सिद्धू मूसेवाला हत्या के बाद,  लॉरेंस बिश्नोई और शूटर के बीच क्या हुई थी बातचीत?

अमित भराद्वाज/पंजाब: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला में बड़ा खुलासा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार मूसेवाला की हत्या के ठीक बाद तिहाड़ जेल में शूटर्स और लॉरेंस बिश्नोई  के बीच बात-चीत हुई है. कॉल पर हुई बात में मूसेवाला की हत्या की बात कबूली गई है. शूटर ने कहा कि उसने सिद्धू मूसेवाला को मार डाला है. बता दें, 29 मई को मूसेवाला को पंजाब के मानसा गांव में गोलियों से भून दिया गया था. 

जानकारी के मुताबिक, ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. इस क्लिप में बड़ा खुलासा करते हुए लॉरेंस बिश्नोई  के गुर्गे सीधे तौर पर अपने आका को बताते हैं कि हां मूसेवाला को मार दिया. यह ऑडियो करीब एर मिनट 30 सेकेंड का है. हालांकि, ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

ये हुई है बात
हत्या के बाद जेल में कॉल आता है...हांजी... जी बोलिए
शूटर बोलता है-  अअअअअ...बात हो सकती है...
जेलर- हां बिलकुल हो सकती है
शूटर- करवाना ज़रा...ज़रूरी है...
जेलर - एक मिनट रुको...
शूटर- थोड़ा जल्दी करें..ऐसे ही ले जाएं होल्ड पर ही चुपचाप
लॉरेंस बिश्नोई-हेलो
शूटर- स्पीकर ऑन, तो नहीं..मेरी गल्ल सुन...बहुत-बहुत मुबारकां परा (भाई) को..
लॉरेंस बिश्नोई- ठीक हो..ठीक हो..
शूटर- मैं केहा ज्ञानी चढ़ा दित्ता गड्डी...
लॉरेंस बिश्नोई- मैं केहा ज्ञानी चढ़ा दित्ता गड्डी..मूसेवाला मार दित्ता...(मूसेवाला को मार दिया)
लॉरेंस बिश्नोई-मारता...? (मार दिया)
शूटर- मारता...मारता... (मार दिया)
लॉरेंस बिश्नोई- okay..कट्ट दो..(काट दो)

4 गैंगस्टर ढेर 
बता दें, 20 जुलाई को पंजाब पुलिस ने अटारी बॉर्डर पर एनकाउंटर में मूसेवाला हत्याकांड में शामिल 2 शूटर्स को ढेर कर दिया था. हालांकि, इस दौरान 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. 

इसके अलावा एक दिन पहले यानी की गुरुवार को मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को भी कुछ अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी. सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम पेज से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. 

Watch Live

Trending news