Shimla Snowfall: शिमला में सुबह हुई सरप्राइज बर्फबारी; शहर बर्फ की हल्की चादर से ढका
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2603327

Shimla Snowfall: शिमला में सुबह हुई सरप्राइज बर्फबारी; शहर बर्फ की हल्की चादर से ढका

Shimla Snowfall:  शिमला में अचानक मौसम ने फिर से करवट ली. सुबह सरप्राइज बर्फबारी शुरू हो गई और बर्फ की हल्की चादर से शहर ढक गया. 

 Shimla Snowfall: शिमला में सुबह हुई सरप्राइज बर्फबारी; शहर बर्फ की हल्की चादर से ढका

Shimla Snowfall:  गुरुवार को शिमला में अचानक मौसम ने फिर से करवट ली. सुबह सरप्राइज़ बर्फबारी शुरू हो गई और बर्फ की हल्की चादर से शहर ढक गया. बर्फबारी के कारण मौसम फिर से काफी सुहावना हो गया है. इस के अलावा छराबड़ा से कुफरी-फागू क्षेत्र में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई है. बर्फबारी अभी भी जारी है, जिससे सड़कें पर फिसलन हो सकती है.

कुफरी और नारकंडा में बर्फ गिरने से सड़कों पर वाहन चलाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बीती रात से ही मौसम खराब बना हुआ है. निचले इलाकों में बारिश जारी है. कांगड़ा में सुबह से अच्छी बारिश जारी है. मौसम विभाग के अनुमान मुताबिक आज कांगड़ा, शिमला,लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। 17 से 20 जनवरी तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस कमजोर पड़ेगा। अगले चार दिन तक किन्नौर, चंबा और लाहौल स्पीति के कुछ क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. मगर 21 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ दोबारा एक्टिव होगा।

यह भी पढ़ें: Shimla: 13 दिवसीय भ्रमण से लौटे 'चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट', 2 जनवरी को CM सुक्खू ने हरी झंडी दिखा किया था रवाना

इससे प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में बारिश-बर्फबारी के आसार है. इस बीच मौसम विभाग ने आज 6 जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, सोलन और सिरमौर जिला को दिया गया है. इन जिलों में अगले कल से 3 दिन तक घना कोहरा लोगों के लिए मुश्किल खड़ी करेगा। इससे सुबह के समय विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर सकती है. प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरा बीते एक सप्ताह से लोगों को परेशान कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Himachal: हरियाणा के BJP अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ कसौली में दुष्कर्म का केस दर्ज

Trending news