Shimla Accident: सीमेंट से लदा ट्रक सैंज खड्ड में गिरा, दो सगे भाइयों की गई जान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2609212

Shimla Accident: सीमेंट से लदा ट्रक सैंज खड्ड में गिरा, दो सगे भाइयों की गई जान

Himachal: शिमला के साथ लगते सुन्नी थाना क्षेत्र के तहत धामी-सुन्नी सडक़ पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया जिसमें दो भाइयों की जान चली गई.

 

Shimla Accident: सीमेंट से लदा ट्रक सैंज खड्ड में गिरा, दो सगे भाइयों की गई जान

Shimla Accident: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है. ताजा हादसा शिमला जिला के सुन्नी क्षेत्र में पेश आया है. जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की जान चली गई. घटना रविवार देर रात करीब 1 बजे की है. जानकारी के मुताबिक हादसा धामी-सुनी रोड पर बागीपुल बैजू के पास हुआ जहां सीमेंट से लदा एक ट्रक सड़क से उतरकर सैंज खड्ड में जा गिरा. हादसे में ट्रक चालक और उसके बड़े भाई की मौत हो गई.

पुलिस को सूचना मिलते ही ASI रामलाल के नेतृत्व में टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सुचना के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक रामपुर की ओर जा रहा था. हादसे में ट्रक चालक दिनेश कुमार (29) और उनके बड़े भाई विनोद कुमार (37) की मौके पर ही मौत हो गई है. 

ये भी पढ़े-: Manali Winter Carnival: बहुप्रतीक्षित कार्निवल का आज से हुआ आगाज, CM सुक्खू विधिवत रूप से करेंगे शुभारंभ

पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल सुन्नी भेज दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. फ़िलहाल सड़क हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जांच में ट्रक के अनियंत्रित होने की बात सामने आई है. एसपी शिमला ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 281 और 106 बीएनएस (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Trending news