Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh1843536
photoDetails0hindi

Oldest City: जानिए दुनिया के सबसे पुराने शहरों के नाम, भारत का ये शहर भी है शामिल

दुनिया में कई सारे ऐसे शहर हैं जो काफी ज्यादा पुराने हैं. जो हजारों साल पहले से अस्तित्व में हैं. इसका मतलब है कि इन जगहों पर हजारों साल पहले से लोगों का बसेरा हुआ है. आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कि दुनिया के कौन-कौन से शहर कितने पुराने हैं.

1/6

इन शहरों के इतिहास के बारे में जानने के लिए लोग यहां दूर-दूर से घूमने के लिए आते हैं. ये बल्ख शहर है, जो अफगानिस्तान में हैं. ये 3,500 साल पुराना शहर है. 

 

2/6

ये एथेंस शहर है, यूरोपीय देश यूनान की राजधानी है. ये तीन हजार 400 साल पुराना है. 

 

3/6

ये Larnaca है, जो साइप्रस आधिकारिक तौर पर साइप्रस गणतन्त्र पूर्वी भूमध्य सागर पर ग्रीस के पूर्व, लेबनान, सीरिया और इस्राएल के पश्चिम, मिस्र के उत्तर और तुर्की के दक्षिण में स्थित एक यूरेशियन द्वीप देश है. ये Larnaca शहर 3,400 साल पुराना है. 

 

4/6

ये प्राचीन थेब्स शहर है, जो मिस्र में स्थित एक विश्व धरोहर स्थल है. ये शहर तीन हजार 400 साल पुराना है. 

 

5/6

Cádiz एक शहर है, दो स्पेन में है. ये शहर 3,100 साल पुराना है. 

 

6/6

वहीं, भारत के उत्तर प्रदेश में बसा काशी या जिसे वाराणसी भी कहा जाता है. वो 3000 साल पुराना है.