Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2023392
photoDetails0hindi

Himachal BJP: शीतसत्र के चौथे दिन BJP ने 5 लाख नौकरियों की मांग को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Himachal Assembly BJP Protest: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा शीतसत्र के चौथे दिन भी विपक्ष ने कांग्रेस की गारंटियों के साथ सदन के बाहर प्रदर्शन किया. 

Jairam Thakur:

1/5
Jairam Thakur:

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने कांग्रेस सरकार को पांच लाख युवाओं को नौकरी देने की मांग उठाई. 

 

Himachal BJP:

2/5
Himachal BJP:

विधायक विधानसभा परिसर में चोला पहनकर और हाथ में डिग्रियां लेकर पहुंचे. इस दौरान उनके हाथों में बैनर भी दिखे. 

 

HP Vidhansabha:

3/5
HP Vidhansabha:

बैनर में साफ लिखा हुआ दिख रहा है कि युवा विरोधी, रोजगार विरोधी सुक्खू सरकार नहीं चलेगी. 

 

Himachal News:

4/5
Himachal News:

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने गारंटी दी थी कि पहली ही कैबिनेट मीटिंग में 1 लाख नौकरियां दी जाएगी. एक लाख तो दूर एक भी सरकारी नौकरी नहीं दी गई. 

 

BJP Protest:

5/5
BJP Protest:

साथ ही कहा कि कांग्रेस सरकार ने नौकरी दी नहीं बल्कि हजारों युवाओं से नौकरियां छिनने का काम किया है. आज इसी विरोध में प्रदेश भाजपा विधायक दल ने प्रदर्शन किया.