Diwali 2023 Image: दिवाली का बड़ा पर्व जल्द ही आने वाला है. हिंदू धर्म में दिवाली को सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. इस साल ये त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा. इस पावन ख़ुशी के मौके कई लोग एक सप्ताह या दो सप्ताह पहले ही एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजना शुरू कर देते हैं.
हर घर में हो उजाला आए ना कोई रात काली हर घर मे मनाएं खुशियां हर घर मे हो दिवाली. शुभ दिवाली!
रंगोली बना कर, फूल सजा कर दीये जला कर, मिठाई खा कर खुशियां आज मनाना जी हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।। Happy Diwali 2023
दिवाली आई, संग खुशियां लाई मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई क्योंकि इसी में है आपकी भलाई देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई।। Happy Diwali 2023
दीप जगमगाते रहें, सबके घर झिलमिलाते रहें, साथ हों सब अपने, सब यूं ही मुस्कुराते रहें। शुभ दिवाली!
दीप जलते जगमगाते रहें, हम आपको आप हमें याद आते जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि, आप चांद की तरह जगमगाते रहें दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं !
ट्रेन्डिंग फोटोज़