Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh1944541
photoDetails0hindi

CII Chandigarh Fair 2023: चंडीगढ़ में लगा बड़ा मेला, करें अलग-अलग राज्य के हस्तकला की खरीदारी

CII Chandigarh Fair 2023: भारतीय उद्योग परिसंघ उत्तरी क्षेत्र द्वारा आयोजित 26वां सीआईआई मेला 3 नवंबर से 6 नवंबर तक चंडीगढ़ 17 सेक्टर के परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया है ।

26वां सीआईआई मेला आयोजित

1/6
 26वां सीआईआई मेला आयोजित

भारतीय उद्योग परिसंघ उत्तरी क्षेत्र द्वारा आयोजित यह 26वां सीआईआई मेला है जो चंडीगढ़ 17 सेक्टर के परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया है। यह मेला हर साल दिवाली से पहले आयोजित किया जाता है। 

पंजाब के ऊर्जा मंत्री ने किया उद्घाटन

2/6
पंजाब के ऊर्जा मंत्री ने  किया उद्घाटन

मेले का उद्घाटन 3 नवंबर को दोपहर 3 बजे पंजाब के ऊर्जा मंत्री अमन अरोड़ा द्वारा किया गया। 3 नवंबर से 6 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में आप सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक जा सकते हैं।

 

मेले में भारत के 6 राज्यों का प्रदर्शन

3/6
मेले में भारत के 6 राज्यों का प्रदर्शन

मेले में भारत के 6 राज्यों 'पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और झारखंड' ने हिस्सा लिया है जिसमें वह अपनी अनोखी कारीगरी और हस्तकला का प्रदर्शन कर रहे हैं। 

 

अलग-अलग राज्यों से कई प्रकार की वस्तुऐं

4/6
अलग-अलग राज्यों से कई प्रकार की वस्तुऐं

मेले में आपको अलग-अलग राज्यों से कई प्रकार की वस्तुऐं खरीदने को मिलेंगी जैसे कपड़े, घर की सजावट का सामान, एक्सेसरी, स्वस्थ्य से जुड़ी चीजें, खाने पीने का सामान आदि। 

 

6 राज्यों के 300 से अधिक स्टॉल लगाए

5/6
 6 राज्यों के 300 से अधिक स्टॉल लगाए

मेले में इस बार 6 राज्यों के 300 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जहां 2000 से अधिक उत्पादों की बिक्री होगी। साथ ही सिडबी, नाबार्ड और राष्ट्रीय जूट बोर्ड के कारीगर भी अपने अनोखे उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।

 

कई नामी ब्रैंड्स भी अपने उत्पाद लेकर आए

6/6
कई नामी ब्रैंड्स भी अपने उत्पाद लेकर आए

मेले में कई नामी ब्रैंड्स भी अपने उत्पाद लेकर आए हैं, जैसे हॉकिन्स, वोल्टास, ऑर्गेनिक इंडिया, बीकानेरवाला, बॉन फूड्स, एचडीएफसी बैंक, मैक्केन, ऑर्गेनिक तत्वा, स्ट्रीक्स, मारुति, नेक्सा, हुंडई, टाटा मोटर्स, एवन इलेक्ट्रिक, हीरो इलेक्ट्रिक आदि ।