Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh1246894
photoDetails0hindi

Ranveer Singh Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री के एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह का बर्थडे आज, देखें फोटो

बॉलीवुड इंडस्ट्री के एनर्जेटिक और एंटर एक्टर रणवीर सिंह आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज  रणवीर सिंह  किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वहां जहां भी जाते हैं, उस जगह को और वहां के लोगों को अपना बना लेते हैं.     

1/4

साल 2014 में आई 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म में एक धांसू लव स्टोरी थी, जिसने रातों-रात रणवीर को सुपरस्टार बना दिया. 

2/4

बता दें, रणवीर सिंह ने अब तक  15 फिल्मों में काम किया है और आपको जानकार हैरानी होगी कि इसमें छह फिल्में उनकी काफी ज्यादा हिट रहीं. 

3/4

अपन 12 साल के इस करियर में रणवीर सिंह ने सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि पूरे दुनिया के दिलों पर राज किया. आज उन्हें करोड़ो चाहने वाले हैं. 

4/4

रणवीर सिंह की एनर्जी भी आज किसी से छूपी नहीं है. उनकी एनर्जी आप उनके डांस, पिक्चर और बातों में साफ-तौर पर देख सकते हैं. बता दें, उन्होंने फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से इंडस्ट्री में कदम रखा, जो साल 2010 में रिलीज हुई थी.