हमारे देश में हर त्योहार को लोग मिलजु कर मनाते हैं. अब वो चाहे होली-दीवाली हो या फिर ईद या बकरीद. ऐसे में कल यानी 10 जुलाई को इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार ईद उल अजहा यानी बकरीद है.
ये है पहला मैसेज जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो, आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो। आपको बकरीद मुबारक हो!
रात को नया चांद मुबारक चांद को चांदनी मुबारक फलक को सितारे मुबारक सितारों को बुलन्दी मुबारक और आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक हो
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया, एक बार फिर बंदगी की रह पर चलाया, अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए, खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए
जन्नत से नजराना भेजा है, खुशियों का खजाना भेजा है, कुबूल फ़रमायें दिल की दुआ है, बकरीद मुबारक का फरमान भेजा है
ट्रेन्डिंग फोटोज़