पांवटा साहिब में संयुक्त किसान मोर्चा ने नई एग्रीकल्चर मार्केटिंग पॉलिसी की प्रतियां जला कर जताया विरोध
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2567035

पांवटा साहिब में संयुक्त किसान मोर्चा ने नई एग्रीकल्चर मार्केटिंग पॉलिसी की प्रतियां जला कर जताया विरोध

Paonta Sahib Kisan News: संयुक्त किसान मोर्चा के आवाह्वन पर पांवटा साहिब किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में विभिन्न किसान संघों ने भाग लिया. यहां किसानों ने नई एग्रीकल्चर मार्केटिंग पॉलिसी की प्रतियां जला कर विरोध जताया. 

पांवटा साहिब में संयुक्त किसान मोर्चा ने नई एग्रीकल्चर मार्केटिंग पॉलिसी की प्रतियां जला कर जताया विरोध

Paonta Sahib News: राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आवाह्वन पर हिमाचल में भी किसानों के केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. प्रदेश के पांवटा साहिब में संयुक्त किसान मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया.

किसानों ने यहां स्थानीय एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने नई एग्रीकल्चर मार्केटिंग पॉलिसी की प्रतियां जलाई और प्रदेश में लगाए जा रहे बिजली के स्मार्ट मीटर का विरोध जताया. इस संबंध में संयुक्त किसान मोर्चा ने स्थानीय एसडीएम के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को विज्ञापन भी भेजा.

ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि स्मार्ट मीटर किसान और गरीब उपभोक्ताओं के हित में नहीं है. लिहाजा प्रदेश में किसी भी सूरत में स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे. स्मार्ट मीटर लगाने का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा. इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी ने नई एग्रीकल्चर मार्केटिंग पॉलिसी का विरोध किया.

पॉलिसी की प्रतियां जलाई और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. किसान नेताओं ने कहा कि यह एग्रीकल्चर मार्केटिंग पॉलिसी तीन काले कृषि कानून का ही प्रारूप है. केंद्र सरकार ने बड़ी चालाकी से तीन काले कानून को एग्रीकल्चर मार्केटिंग पॉलिसी का रूप देकर राज्यों के सिर पर थोप दिया है. 

हरियाणा के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला का निधन, PM मोदी, CM सैनी से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने जताया दुख

किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह पॉलिसी लागू होने से किसने की जमीन बिक जाएगी और किसान जमीनों से महरूम होकर सड़कों पर आ जाएंगे. लिहाजा इस पॉलिसी का विरोध किया जाएगा. हिमाचल संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि मोर्चा के राष्ट्रीय आवाहन के तहत विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. 

रिपोर्ट- ज्ञान प्रकाश, पांवटा साहिब

Trending news