Paonta sahib के निजी स्कूल में छठी कक्षा के छात्र की मौत के बाद उठे कई सवाल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2536746

Paonta sahib के निजी स्कूल में छठी कक्षा के छात्र की मौत के बाद उठे कई सवाल

Paonta Sahib News: पांवटा साहिब में नामी स्कूल गुरु नानक मिशन के बच्चे की स्कूल में मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. तीन दिन बाद भी साफ नहीं हो पाया है कि बच्चे की मौत किस वजह से हुई है. लिहाजा परिजनों और रिश्तेदारों में इसे लेकर काफी गुस्सा है. 

Paonta sahib के निजी स्कूल में छठी कक्षा के छात्र की मौत के बाद उठे कई सवाल

Paonta Sahib News: छठी क्लास में पढ़ने वाला स्वस्थ तंदुरुस्त छात्र राघव अब इस दुनिया में नहीं है. स्कूल में रेस लगाने के बाद राघव की तबियत बिगड़ी और कुछ ही समय में उसकी मौत हो गई. परिवार का इकलौता चिराग बुझ गया है. रोते बिलखते माता-पिता और परिजन अब चीख-चीख कर पूछ रहे हैं कि आखिर उनके बच्चे की मौत कैसे हुई. हालांकि इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और बच्चे का पोस्टमार्टम भी करवाया गया है, लेकिन तीन दिन बाद भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर मौत का कारण क्या रहा. 

परिजनों का आरोप है कि बच्चे को किसी बात की सजा दी गई थी. उसे बाद में जबरन ग्राउंड में दौड़ाया गया था. इस दौरान उसकी तबीयत खराब हुई. इसके बाद स्कूल में तैनात नर्स ने बच्चे की जांच की और उसे नजदीकी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि अस्पताल में इलाज के दौरान छठी कक्षा के छात्र राघव की मौत हो गई. राघव की संदिग्ध मौत कई सवाल छोड़ गई है. आखिर ऐसे क्या कारण थे कि एक स्वस्थ बच्चा दौड़ लगाने के बाद अचानक इस अवस्था में पहुंच गया?

Paonta Sahib में कार्यक्षेत्र पर कुछ गलत होने की वजह से युवती ने की आत्महत्या

स्कूल और अस्पताल में बच्चों को उचित फर्स्ट एड और इलाज क्यों नहीं दिया गया. हालांकि कुछ कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल पाएगा, लेकिन परिजनों ने इसके अलावा जो आरोप लगाए हैं वह भी बेहद गंभीर हैं. परिजनों का कहना है कि राघव को लंच करने के तुरंत बाद क्यों दौड़या गया, जब उसने तबीयत खराब होने की बात कही तो उसे आराम क्यों नहीं करने दिया गया. इन सब सवालों के जवाब अब पुलिस को ढूंढने होंगे, क्योंकि मामला स्कूल छात्रा की स्कूल में मौत से जुड़ा होने के कारण बेहद गंभीर हो जाता है.

वहीं, दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन आरोपों को निराधार बता रहा है. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्चों को सामान्य तौर पर खेल के मैदान में दौड़ाया जा रहा था. राघव की पहले से तबियत खराब होने की बात किसी को पता नहीं थी. स्कूल के निदेशक गुरजीत सिंह ने बताया कि जैसे ही राघव की तबियत खराब होने की बात पता चली उसे तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि स्कूल मामले की जांच में हर तरह से सहयोग करने को तैयार है.

(ज्ञान प्रकाश/पांवटा साहिब)

Trending news