Hamirpur News: पुलिस के सामने निगला चिट्टे का पैकेट, पकडे़ जाने पर पुलिसकर्मी की काटी उंगली
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2619623

Hamirpur News: पुलिस के सामने निगला चिट्टे का पैकेट, पकडे़ जाने पर पुलिसकर्मी की काटी उंगली

Hamirpur News: उक्त व्यक्ति राहुल कुमार ने अपने बैग से एक पारदर्शी लिफाफा निकाला जिसे उसने तुरंत निगल लिया. निगलने के बाद उक्त व्यक्ति ने बताया कि उसने जो पदार्थ निगला है वह चिट्टा है.

 

Hamirpur News: पुलिस के सामने निगला चिट्टे का पैकेट, पकडे़ जाने पर पुलिसकर्मी की काटी उंगली

Hamirpur News: हमीरपुर जिले में यह पहला मामला है जब चिट्टे के साथ पकड़े गए किसी आरोपी ने नशा निगला है. आरोपी ने चिट्टा निगला, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज से एम्स रेफर किया गया है. वहां पुलिस हिरासत में उसका इलाज चल रहा है. सूत्रों की मानें तो चिट्टे की मात्रा काफी ज्यादा है.

जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार को हमीरपुर जिला पुलिस के बड़सर थाना के अंतर्गत पुलिस टीम गश्त पर थी. इस दौरान राहुल कुमार निवासी गांव संतला निहारी, तहसील रक्कड़, जिला कांगड़ा के कब्जे से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 10 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई. तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति राहुल कुमार ने अपने बैग से एक पारदर्शी लिफाफा निकाला जिसे उसने तुरंत निगल लिया. निगलने के बाद उक्त व्यक्ति ने बताया कि उसने जो पदार्थ निगला है वह चिट्टा है. कुछ देर बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. फिलहाल उसका एम्स बिलासपुर में उपचार चल रहा है.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी ने अचानक चिट्टे का पैकेट निगल लिया. हालांकि पुलिस कर्मियों ने उसके मुंह से पैकेट निकालने की कोशिश की लेकिन वह नहीं निकाल पाया. उसने एक पुलिस कर्मचारी की उंगली भी काट ली है. आरोपी पर पहले से ही एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं. आरोपी के खिलाफ सबूत मिटाने पर धारा 238 और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. 

उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करके एनडीपीएसअधिनियम की धारा के अधीन थाना बड़सर जिला हमीरपुर  में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि आरोपी बार-बार नशीले व मादक पदार्थों के अवैध कारोबार करने के अपराधों का आदी है. इसके खिलाफ थाना बडसर में इससे पहले भी अभियोग सं0 109/2023  पंजीकृत हआ था, जिसमें उससे 02.88 ग्राम हेरोइन (चिट्टा)  तथा अभियोग सं0 134/23 पंजीकृत हुआ था जिसमें उससे  09  ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई थी. 

Trending news