Paonta Sahib: सिरमौर में 28 करोड़ से बन रही सड़क में उजागर हुआ भ्रष्टाचार! लोगों ने क्वालिटी पर उठाए सवाल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2544950

Paonta Sahib: सिरमौर में 28 करोड़ से बन रही सड़क में उजागर हुआ भ्रष्टाचार! लोगों ने क्वालिटी पर उठाए सवाल

Paonta Sahib News in Hindi:  सिरमौर जिले की कफोटा उपमंडल के तहत का उत्तराखंड को जोड़ने वाले कफोटा कोटी सड़क मार्ग के चौड़ीकरण के काम में भ्रष्टाचार का मामला समाने आया है.  लोगों ने कहा यहां हो रहे काम की क्वालिटी सही नहीं. 

Paonta Sahib: सिरमौर में 28 करोड़ से बन रही सड़क में उजागर हुआ भ्रष्टाचार! लोगों ने क्वालिटी पर उठाए सवाल

Paonta Sahib News: सिरमौर जिले की कफोटा उपमंडल के तहत का उत्तराखंड को जोड़ने वाले कफोटा कोटी सड़क मार्ग के चौड़ीकरण के काम में भ्रष्टाचार उजागर हुआ है. स्थानीय लोगों ने यहां हो रहे काम की क्वालिटी पर सवाल उठाए हैं. दशकों की मांग के बाद 28 करोड़ की लागत से सड़क का जीर्णोद्धार हो रहा है, लेकिन सड़क मार्ग की सुरक्षा दीवारों सहित सभी कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग हो रहा है. 

स्थानी लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में विभाग और ठेकेदार की मिली भगत से भ्रष्टाचार हो रहा है. बता दें, पिछले कई दिनों से क्षेत्र के लोग यहां घटिया सामग्री के उपयोग को लेकर हंगामा कर रहे थे. लोगों के हंगामे के बाद एक्सईएन शिलाई मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचे. 

यहां लोगों ने विभाग के अधिकारियों को भी खरी खोटी सुनाई और कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में स्पॉट पर ही सबूत दिखाए. स्थानीय लोग पिछले कई दिनों से यहां घटिया सामग्री के उपयोग की बात कह रहे थे, लेकिन विभाग के अधिकारियों के नींद नहीं खुल रही थी. लिहाजा लोगों ने हंगामा काटा. 

सड़क निर्माण कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार के संबंध में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सूरत सिंह ने तो यहां तक कहा कि सत्ता पक्ष के कुछ नेता सरेआम भ्रष्टाचार की बातें कर रहे हैं. स्थानीय नेता कह रहे हैं कि वह पैसे खिलाकर घटिया सामग्री से निर्माण कार्य करवाएंगे. उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार की मनमानी नहीं रुकी तो इस मामले की उच्च स्तर पर शिकायत की जाएगी. 

अधिकारियों की उपस्थिति में क्षेत्र के लोगों ने मीडिया के कैमरों के सामने भ्रष्टाचार की पोल खोली. स्थानी लोगों ने स्पष्ट कर दिया है कि क्षेत्र में इस तरह की सड़क नहीं बनने दी जाएगी. दरअसल कफोटा से कोटी मार्ग के चौड़ीकरण और जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है. क्षेत्र के लोग पिछले लंबे समय से सड़क के चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे.

लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि दशकों की मांग पूरी हुई है, लेकिन सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाए हैं. सड़क की सुरक्षा दीवारों में घटिया किस्म की बजरी कम मात्रा में सीमेंट और नियमों की अनदेखी की जा रही है. 

मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन ने भी माना कि कुछ कार्यों में अनियमितताएं बरती गईं हैं, लेकिन एक्सईएन साहब को भ्रष्टाचार नजर नहीं आया. उन्होंने माना कि घटिया सामग्री का उपयोग हुआ है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए हैं कि त्रुटियों को दूर कर नियमों अनुसार काम करें. 

रिपोर्ट- ज्ञान प्रकाश, पांवटा साहिब

Trending news