Orange Alert in Himachal: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच राज्य में हुई तेज बारिश से कई जगहों पर काफी ज्यादा नुकसान हुआ.
Trending Photos
Orange Alert in Himachal: हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार के लिए भारी बारिश और तेज हवा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से नदी-नालों के किनारे ना जाने की अपील की गई.
बता दें, बुधवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच राज्य में हुई तेज बारिश से कई जगहों पर काफी ज्यादा नुकसान हुआ. इस तेज बारिश के साथ एक नेशनल हाईवे समेत कुल 31 सड़के बंद हो गई हैं. ऐसे में चंबा में भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे सहित 2 दर्जनों से अधिक रास्तों पर वाहनों के पहिए थम गए. वहीं, बारिश के कारण 126 विद्युत ट्रांसफार्मर और 15 पेयजल योजनाएं भी ठप हो गई हैं.
Sidhu Moosewala Murder Updates Live: अमृतसर में खत्म हुआ पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़
इसके साथ ही सोलन में धर्मपुर फोरलेन पर पत्थर गिरने के कारण ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. वहीं कई क्षेत्रों में टमाटर और मक्की की फसल टूटकर खेतों में बिछ गई. हर तरफ पानी भर गया. नदी-नालों के पानी लोगों के घरों में घूसने लगे. जिससे लोगों की मुसीबतें और बढ़ गई. इस बारिश को कारण अब आम लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कहां कितनी हुई बारिश
मंडी 47.8 मिमी
ऊना 30 मिमी
कांगड़ा 24.5 मिमी
नाहन 69.1 मिमी
बरठीं 40 मिमी
सुंदरनगर 30.3 मिमी
Watch Live