प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा को फोन कर राज्य में बाढ़ की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली और केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
Trending Photos
चंडीगढ़- देश के नॉर्थ ईस्ट इलाके में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. मूसलाधार बारिश और भूस्खलन ने पूर्वोंत्तर राज्यों में तबाही मचा रखी है. असम के 28 जिलों में इस साल लगभग 19 लाख से अधिक लोग बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.
बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में राज्य में अब तक करीब 55 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहां का नजारा ऐसा है कि घर पानी में डूबे हुए है, लोग घरों से बाहर बेबस नजर आ रहे हैं. चारों ओर तबाही का मंजर हैं.
असम, मेघालय और त्रिपुरा में इन दिनों बारिश के कारण आई विनाशकारी बाढ़ की चपेट में है. नॉर्थ ईस्ट में बाढ़ और भूस्खलन से बच्चों, महिलाओं सहित काफी लोगों की मौत हो गई है. अभी तक 31 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित है.
असम में लगातार बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति भयावह है. बाढ़ के कारण घर डूब गए हैं, चारों ओर पानी ही पानी है, बेजुबान जानवर भी परेशान हैं. असम के 28 जिलों में इस साल लगभग 19 लाख से अधिक लोग बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ के चलते असम में कई घर तबाह हो गए हैं, सड़कें पानी में डूब गई और लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में भी समस्या आ रही है.
पीएम मोदी ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा को फोन कर राज्य में बाढ़ की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली और केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.