दिसंबर में होगा नेशनल अचीवमेंट सर्वे, हिमाचल शिक्षा मंत्री बोले मिशन मोड में आ जाएं सभी शिक्षक
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2475371

दिसंबर में होगा नेशनल अचीवमेंट सर्वे, हिमाचल शिक्षा मंत्री बोले मिशन मोड में आ जाएं सभी शिक्षक

Mandi News: दिसंबर में होगा नेस का सर्वे होगा. ऐसे में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बोले मिशन मोड में शिक्षक आ जाएं. मौजूदा समय में देश भर में 21वें पायदान पर हिमाचल का शिक्षा का स्तर आ पहुंचा है.

दिसंबर में होगा नेशनल अचीवमेंट सर्वे, हिमाचल शिक्षा मंत्री बोले मिशन मोड में आ जाएं सभी शिक्षक

Mandi News: हिमाचल प्रदेश में नैस यानी नेशनल अचीवमेंट सर्वे दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में होगा. इसके लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने प्रदेश के सभी शिक्षकों से मिशन मोड में आकर कार्य करने का आह्वान किया है. यह आह्वान उन्होंने आज धर्मपुर में अंडर-14 स्कूली छात्रों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के शुभारंभ समारोह के दौरान किया. 

रोहित ठाकुर ने कहा कि कभी हिमाचल प्रदेश में शिक्षा का स्तर ऐसा था कि केरल के बाद हम दूसरे स्थान पर आते थे, लेकिन अब हिमाचल 21वें पायदान पर जा पहुंचा है. दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में होने वाले इस सर्वे में कक्षा तीसरी, छठी और नौंवी के बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जांच की जाएगी. इस बार हिमाचल ने बेहतर स्थिति में आना है और इसके लिए शिक्षकों को जी-जान लगाकर मेहनत करनी होगी. इसके लिए सभी शिक्षकों को संकल्प के साथ काम करने की जरूरत है.

इस मौके पर धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि आज हमें इस बात पर मंथन करने की जरूरत है कि स्कूल बंद होने के बाद भी शिक्षा की अलख को कैसे जलाया जाए और इसके लिए रेजिडेंशियल स्कलों पर काम करने की अधिक जरूरत है. धर्मपुर में भी रेजिडेंशियल स्कूल का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए मौजूदा सरकार ने 24 करोड़ का बजट जारी किया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के समक्ष आज यह सबसे बड़ी चुनौती है कि प्रदेश के शिक्षा के स्तर को फिर से ऊपर उठाना है और वे व्यक्तिगत तौर पर इस कार्य में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे. 

विधायक चंद्रशेखर ने शिक्षा मंत्री के समक्ष शिक्षा विभाग से संबंधित 10 करोड़ की मांगें रखी जिससे शिक्षा मंत्री ने मौजूदा सत्र और आगामी सत्र में पूरा करने का भरोसा दिलाया. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने ध्वज फहराकर और परेड की सलामी लेकर इस खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ भी किया. प्रतियोगिता के दौरान बाल मेले का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है.

रिपोर्ट- नितेश सैनी, मंडी 

Trending news