Miss Universe 2023: Divita Rai कर रहीं देश का प्रतिनिधित्व, जानें कब, कहां-कैसे देख सकते हैं मिस यूनिवर्स इवेंट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1527450

Miss Universe 2023: Divita Rai कर रहीं देश का प्रतिनिधित्व, जानें कब, कहां-कैसे देख सकते हैं मिस यूनिवर्स इवेंट

Miss Universe 2023 Date and Time: जानें 14 जनवरी को कब, कहां और कैसे देख सकेंगे मिस यूनिवर्स इवेंट (71st Miss Universe Competition)

Miss Universe 2023: Divita Rai कर रहीं देश का प्रतिनिधित्व, जानें कब, कहां-कैसे देख सकते हैं मिस यूनिवर्स इवेंट

Miss Universe 2023 Date and Time: हर साल की तरह इस साल भी मिस यूनिवर्स 2023 (Miss Universe 2023) का आगाज होने जा रहा है. इस बार ये 71वें मिस यूनिवर्स होगा. बता दें, मिस यूनिवर्स पेजेंट का आगाज 14 जनवरी 2023 यानी शनिवार को को लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स (New Orleans, Louisiana) में अर्नेस्ट एन मोरियल कन्वेंशन सेंटर (Ernest N. Morial Convention Center) में होगा. 

इस ग्रैंड कंप्टिशिन में दुनिया भर से करीब 90 महिलाओं ने भाग लिया है. वहीं अपने देश भारत का प्रतिनिधित्व कर्नाटक की दिविता राय (Divita Rai) कर रही हैं. जिनकी ड्रेस और स्टाइल की वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. वो सोने की चिड़िया बनकर देश का नेतृत्व कर रही हैं. 

Himachal Cabinet: हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को लोहड़ी का तोहफा, राज्य में OPS बहाल

बता दें, इस साल की विनर को मिस यूनिवर्स  (2021) हरनाज कौर संधू (70th Miss Universe Harnaaz Sandhu) ताज पहनाएंगी. हरनाज ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर भारत का नाम रोशन किया था. 

कब, कहां और कैसे देख सकेंगे मिस यूनिवर्स इवेंट (71st Miss Universe Competition)
बता दें, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता (71st Miss Universe) शनिवार यानी 14 जनवरी को रात 8 बजे आयोजित होगा. हालांकि, देश में इसे 15 जनवरी, सुबह 6:30 बजे देखा जा सकेगा. इस प्रोग्राम को आप JKN18 channel के ऑफिशियल फेसबुक और यूट्यूब चैनल (Miss Universe 2023 youtube live) पर देख सकते हैं. इसके साथ ही Voot एप पर भी इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. जानकारी के मुताबिर, इस इवेंट को पूर्व मिस यूनिवर्स ओलिविया कल्पो (Olivia Culpo) और फेमस टीवी पर्सनैलिटी Jeannie Mai Jenkins होस्ट करेंगी.

Bigg Boss 16: बिग बॉस के अंदर भारती सिंह की हुई एंट्री! बेटे गोला को संभालते दिखे Salman Khan

चलिए अब आपको ये भी बता देते हैं कि कौन हैं दिविता राय (Divita Rai). भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली दिविता का जन्म मंगलौर, कर्नाटक में हुआ है. उनकी उम्र 25 साल है. वह पेशे से एक आर्किटेक्ट और मॉडल हैं. बता दें, दिविता मिस दीवा यूनिवर्स 2022 का टाइटल अपने नाम कर चुकी हैं. साथ ही वो साल 2018 में फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में सेकंड रनर अप भी रही थीं.  

Watch Live

Trending news