Masjid Vivad: मंडी मस्जिद मामले में खसरा नंबर 1280 प्रशासन के लिए बना खौफ का विषय
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2527839

Masjid Vivad: मंडी मस्जिद मामले में खसरा नंबर 1280 प्रशासन के लिए बना खौफ का विषय

Himachal Pradesh News: मस्जिद के खिलाफ जारी आंदोलन के मुखिया गोपाल कपूर ने मंडी में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा,मंडी मस्जिद मामले में खसरा नंबर 1280 प्रशासन के लिए खौफ का विषय बना हुआ है. 

Masjid Vivad: मंडी मस्जिद मामले में खसरा नंबर 1280 प्रशासन के लिए बना खौफ का विषय

नितेश सैनी/मंडी: हिमाचल प्रदेश में मंडी शहर के जेल रोड़ स्थित मस्जिद के अवैध निर्माण मामले में खसरा नंबर 1280 स्थानीय प्रशासन के लिए एक खौफ का विषय बन गया है. यह बात मस्जिद विवाद मामले में जारी हिंदुओं के आंदोलन के मुखिया गोपाल कपूर ने मंडी में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव केवल मात्र मंडी में ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत पर पड़ेगा. 

वक्फ बोर्ड का बड़ा सच आया सामने
इसके साथ ही कहा, कि वक्फ बोर्ड द्वारा धीरे-धीरे दीमक की तरह हिंदुओं की संपत्तियों पर कब्जा जमाने का सच सामने आ जाएगा. गोपाल कपूर ने इसे भाषा अनुवाद जेहाद की संज्ञा दी है. इस मामले पर टीसीपी कार्ट में पेशियों पर पेशियां लग रही हैं. कोई भी फैसला नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब न्यायालय के समक्ष पूरे सबूत पेश किए गए हैं तो कोर्ट को समय रहते फैसला करना चाहिए.

Adani Group: रिश्वत मामले में गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर को तलब हुआ नोटिस

गोपाल कपूर ने संजौली थाना पुलिस में कहा...
शिमला के संजौली थाना पुलिस में गोपाल कपूर को दो दिन के भीतर पेश होने के नोटिस भेजने पर उन्होंने कहा कि संबंधित पुलिस ने उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से संजौली थाना में पेश होने का नोटिस प्राप्त हुआ था. इसके बाद पुलिस थाना में बातचीत करने पर उन पर केस दर्ज होने की जानकारी भी मिली है.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर सोशल मीडिया पर खुलासा करते आने पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. गोपाल कपूर ने बताया कि उन्होंने दस्तावेज जुटाकर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के बारे में कई खुलासे किए हैं. हिमाचल प्रदेश में हिंदू संगठनों के हुए सभी आंदोलनों का मुख्य आरोपी घोषित करने का सरकार का उनके खिलाफ षड़यंत्र है.

WATCH LIVE TV

Trending news