Mandi Road Accident: सुंदरनगर में बोलेरो हुई हादसे का शिकार, 5 की मौत! 4 घायल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1779119

Mandi Road Accident: सुंदरनगर में बोलेरो हुई हादसे का शिकार, 5 की मौत! 4 घायल

Sunder Nagar Road Accident: वीरवार देर रात सुंदरनगर के पास देर रात दो रोड एक्सीडेंट हुए. जिसमें कुल 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग घायल है. 

 

Mandi Road Accident: सुंदरनगर में बोलेरो हुई हादसे का शिकार, 5 की मौत! 4 घायल

Mandi Road Accident News: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर के पास रोड एक्सींडेट की खबर सामने आई है. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 4 लोग घायल है. जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. 

Himachal Flood: हिमाचल में अपनी जान जोखिम में डालकर NDRF टीम ने किया रेस्क्यू!

सुंदरनगर के बीएसएल पुलिस थाना के तहत कटेरू क्षेत्र में एक बोलेरो (एचपी31/8349) हादसे का शिकार हो कर गहरी खाई में जा गिरी.  इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है.  जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.  हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी वाहन सवारों को कड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक पहुंचाया.  जहां से उन्हें वाहनों में डालकर सुंदरनगर और नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए ले जाया गया. 

वहीं देर रात होने के कारण प्रशासन को राहत और बचाव कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.  बताया जा रहा है कि सभी वाहन सवार देव कमरूनाग के दर्शन के लिए गए हुए थे. वहां से वापस लौटते समय यह हादसा हो गया है.  हादसे में घायल हुए लोगों की शिनाख्त संजीव कुमार (38) पुत्र केशव दत निवासी पंजराह तहसील सुंदरनगर, किरपा राम(38) पुत्र मजरू राम निवासी पौडाकोठी तहसील सुन्दरनगर, कमल कुमार(22) पुत्र तुला राम गांव डोलाधार के रूप में हुई है.  जबकि मृतकों की शिनाख्त लाला राम (50) पुत्र गंगू राम निवासी डोलधार तहसील सुन्दरनगर, रूप लाल(55) पुत्र परस राम निवासी गांव डोलधार तहसील सुन्दरनगर, सुनिल कुमार(35) पुत्र बेशर राम गांव पंजराह गलू तहसील सुन्दरनगर,गोबिन्द राम (60) रघुराम निवासी डोलधार तहसील सुन्दरनगर और मोहण(55) पुत्र किरपा राम निवासी कुशला डाकघर के रूप में हुई है. 

इसके साथ ही एक अन्य दुर्घटना में ऑल्टो टैक्सी जो पर्यटकों को कुल्लू से मंडी छोड़ कर वापिस जा रही थी. वह खारसी के पास सड़क से 100 फुट नीचे खाई में गिर गई. जिससे ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. चालक की पहचान अनिल दत्त(52) पुत्र रुप चन्द निवासी गांव कोलथी के रूप में हुई है.

वहीं इस हादसे के बाद विधायक विनोद कुमार ने बताया कि प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. 

Trending news