Jairam Thakur: प्रदेश सरकार नहीं दे रही शेयर, रूकने की कगार पर पहुंचा रेलवे प्रोजेक्ट- जयराम ठाकुर
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2475442

Jairam Thakur: प्रदेश सरकार नहीं दे रही शेयर, रूकने की कगार पर पहुंचा रेलवे प्रोजेक्ट- जयराम ठाकुर

Mandi News: मंडी में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल की सुक्खू पर आरोप लगाया है. कहा प्रदेश सरकार शेयर नहीं दे रही. ऐसे में रेलवे प्रोजेक्ट रूकने की कगार पर पहुंचा है. 

Jairam Thakur: प्रदेश सरकार नहीं दे रही शेयर, रूकने की कगार पर पहुंचा रेलवे प्रोजेक्ट- जयराम ठाकुर

Mandi News: हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा यहां बनाए जा रहे दो महत्वपूर्ण रेलवे प्रोजेक्ट में अपना शेयर न देने के कारण इन प्रोजेक्ट्स का काम बंद होने की कगार पर पहुंच गया है. यह आरोप लगाया है पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने. 

आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाईन को 75-25 के तहत बनाया जा रहा है. इसमें 75 प्रतिशत भागीदारी केंद्र सरकार की जबकि 25 प्रतिशत भागीदारी प्रदेश सरकार की है, लेकिन प्रदेश सरकार अपनी भागीदारी का पैसा नहीं दे रही है. इसका 1441 करोड़ रेलवे बोर्ड को देने को है.

वहीं, दूसरी तरफ चंडीगढ़-बद्दी रेलवे लाईन को 50-50 प्रतिशत की भागीदारी में बनाया जा रहा है. इसका पैसा भी सरकार नहीं दे रही है. इसका 185 करोड़ देने को है. जयराम ठाकुर ने बताया कि रेलवे बोर्ड को कुल 1626 करोड़ की देनदारी देने को है और इसके लिए अब बोर्ड के चेयरमैन ने प्रदेश के चीफ सेक्रेट्ररी को पत्र लिखकर इसकी मांग की है अगर सरकार इस पैसे को नहीं देती है तो प्रदेश में रेलवे लाइन का काम रूक जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए पैसा दे रही है, लेकिन प्रदेश सरकार अपना शेयर न देकर यहां के विकास को रोकने का काम कर रही है. 

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश आर्थिक संकट से जूझ रहा है और इस बात को लेकर सीएम सुक्खू कई बार खुले मंच पर भी कह चुके हैं, लेकिन वो हमेशा अपने बयानों से पलटने का काम करते हैं. कभी कहते हैं कि आर्थिक संकट है और कभी कहते हैं कि आर्थिक संकट नहीं है. यदि आर्थिक संकट नहीं है तो फिर हर महीने बोल-बोल कर और नई-नई तारीखें तय करके वेतन और पेंशन क्यों देने पड़ रहे हैं. 

इस बार केंद्र से जो मदद प्राप्त हुई है तो उससे सीएम ने राहत की सांस ली है और अब एडवांस में सैलरी देने जा रहे हैं. वहीं, इस मौके पर मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा, मंडी जिला भाजपा के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर और राकेश वालिया सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे.

रिपोर्ट- नितेश सैनी, मंडी 

Trending news