Manali Winter Carnival: कांगड़ा की सुहानी बनी मनाली विंटर क्वीन की विजेता
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2617901

Manali Winter Carnival: कांगड़ा की सुहानी बनी मनाली विंटर क्वीन की विजेता

Manali Winter Carnival: कांगड़ा की सुहानी बनी मनाली विंटर क्वीन की विजेता, सिरमौर की अमीषा प्रथम व मनाली की अदिति रहीं सेकेंड रनर अप, मनाली कार्निवल में देर रात तक प्रतियोगिता जारी रही. 

 

Manali Winter Carnival: कांगड़ा की सुहानी बनी मनाली विंटर क्वीन की विजेता

Manali Winter Carnival: कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित विंटर कार्निवाल के आखिरी दिन विंटर क्वीन का चयन किया गया. जिसमें कांगड़ा की रहने वाली सुहानी ने विंटर क्वीन 2025 का ताज अपने नाम कर लिया. 

सिरमौर की अमीषा ठाकुर पहली रनर अप और मनाली की अदिति नेगी दूसरी रनर अप रहीं. मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने सभी सुंदरियों को ताज पहनाया और उनके बेहतर भविष्य की कामना की. 

विंटर क्वीन 2025 के ताज के लिए 20 सुंदरियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. इस कड़े मुकाबले में शिमला की हिमानी खन्ना, मनाली की अदिति नेगी, सिरमौर की अमीषा ठाकुर, मंडी की इशिता राणा और कांगड़ा की सुहानी कटोच ने टॉप फाइव में जगह बनाई. 

इन पांचों से महिला विषय पर सवाल का जवाब देने को कहा गया था. सभी ने अपने-अपने तरीके से सवाल का जवाब दिया. अंत में ताज के लिए इन पांचों सुंदरियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. 

इससे पहले अरुणाचल की सुहानी, रामपुर की तनिष्का, शिमला की हिमानी वर्मा, मनाली की अदिति नेगी, सिरमौर की अमीषा, मंडी की इशिता राणा, चंडीगढ़ की कोमल प्रीत, लाहौल स्पीति की मीनाक्षी शर्मा, कांगड़ा की सुहानी कटोच और मंडी की स्नेहा ने टॉप 10 में जगह बनाई थी. 

इन सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए टॉप पांच में जगह बनाई. 20 सुंदरियों का पहला राउंड 22 जनवरी को मनु स्टेडियम में हुआ, जिसमें कैटवॉक और परिचय हुआ. 

22 को मनु स्टेडियम में एक युवक की मौत के कारण 23 को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन नहीं किया गया. 24 जनवरी को मनु स्टेडियम में अदिति नेगी, अमीषा ठाकुर, अनीता, हिमानी खुराना, इशिता राणा, कोमलप्रीत कौर, महिमा कटोच, प्रीतिका, साधना, संदली, सेवानी, मीनाक्षी शर्मा, शिवली ठाकुर, श्रद्धा डोगरा, सृष्टि, श्वेता, स्नेहा, सुहानी, तनिष्का और वंशिका मेहता जैसी तमाम सुंदरियों ने विविधता में एकता का संदेश दिया.

 

Trending news