Bilaspur News: सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे चरण में लुहणू क्रिकेट स्टेडियम बिलासपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल विशेष रूप से उपस्थित हुए और क्रिकेट मैदान की पिच पर हाथ आजमाए तथा आईपीएल आयोजन के बारे में जानकारी दी।
Trending Photos
Bilaspur News: 21 मार्च से आईपीएल सीजन 2025 की शुरुआत होगी जिसका शेड्यूल जल्द ही जारी हो जाएगा. यह कहना है आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल का. जी हां सांसद खेल महाकुंभ 3.0 की शुरुआत हो चुकी है और इसके अंतर्गत क्रिकेट स्टेडियम बिलासपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को शुभारंभ हो गया है.
वहीं इस प्रतियोगिता में जिलाभर से 45 टीमों ने भाग लिया है जो कि मार्च महीने तक यह क्रिकेट प्रतियोगिता चलेगी. वहीं सांसद खेल महाकुंभ 3.0 के तहत बिलासपुर में आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने किया. जिनके बिलासपुर पहुंचने पर बिलासपुर क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.
इसके पश्चात अरुण धूमल ने विभिन्न खेलों में पदक जीतने वाले होनहार खिलाड़ियों को सम्मानित किया तो साथ ही क्रिकेट संघ से जुड़े खिलाड़ियों को किट बैग भी वितरित किए. वहीं खेल महाकुंभ के दौरान क्रिकेट ग्राउंड बिलासपुर में 104 मीटर लम्बा तिरंगा आकर्षण का केंद्र रहा जिसे महिला खिलाड़ियों द्वारा पकड़ कर लहराया गया था.
इसके बाद अरुण धूमल ने क्रिकेट की पिच पर हाथ आजमाए और कई शॉट लगाए. वहीं आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि एमपी खेल महाकुंभ ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने और उन्हें खेल मैदान उपलब्ध कराने में हर बार सफल साबित हुआ है और वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर खेलों और अन्य गतिविधियों पर नजर डालें तो जो भी प्रतिभाएं उभर कर आ रही हैं वह गांव से आ रही हैं जिसका उदाहरण है कि क्रिकेट में आज यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह समेत कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया है इसके अलावा महिला क्रिकेटरों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश की रेणुका सिंह ठाकुर पिछले साल आईसीसी की महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर रहीं जिन्होंने यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और इन बातों का श्रेय ऐसे खेलों के आयोजन को जाता है जिससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है.
आईपीएल 2025 के आयोजन को लेकर अरुण धूमल ने कहा कि 21 मार्च से आईपीएल के मैच शुरू हो जाएंगे जिसका शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल के नियमों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि इस बार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में दो से तीन आईपीएल मैच जरूर आयोजित किए जाएंगे.
अरुण धूमल ने कहा कि आईपीएल दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण क्रिकेट लीग है जहां दुनिया भर के खिलाड़ी आकर खेलने के लिए उत्सुक रहते हैं और यह टूर्नामेंट प्रतिस्पर्धात्मक भावना से आयोजित किया जाता है जिसका दर्शक खूब आनंद उठाते हैं और इस बार भी आईपीएल मैचों का आयोजन बेहतरीन तरीके से किया जाएगा.