Manali Murder: विंटर कार्निवाल के तीसरे दिन मनु रंगशाला में हुई युवक की हत्या
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2613014

Manali Murder: विंटर कार्निवाल के तीसरे दिन मनु रंगशाला में हुई युवक की हत्या

Manali Winter Carnival: विंटर कार्निवाल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान मनु रंगशाला में हुई युवक की हत्या. वहीं परिजनों ने पुलिस पर लगाया अभद्रता का आरोप.

 

Manali Murder: विंटर कार्निवाल के तीसरे दिन मनु रंगशाला में हुई युवक की हत्या

Manali Murder: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में चल रहे 20 से 24 जनवरी तक राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल के दौरान एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. वही हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है. यह हत्या का मामला मनाली मनु रंगशाला में पेश आया है. जहां पर हजारों की संख्या में लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठा रहे थे. 

मनु रंगशाला के पीछे युवक की हत्या का पता चलते ही लोगों में भगदड़ भी मच गई. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने युवक का शव कब्जे में ले लिया है. युवक का नाम दक्ष बताया गया और वह वशिष्ठ गांव का रहने वाला है. 

ऐसे में मृतक युवक के परिजनों ने मनाली अस्पताल में पहुंचकर पुलिस अधिकारी पर भी अभद्रता का आरोप लगाया और उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी अपना रोष व्यक्त किया. मृतक युवक के चाचा श्यामलाल ने बताया कि वे जब मनाली अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग किया. लेकिन एक अधिकारी के द्वारा मौके पर पहुंचकर उनके साथ अभद्रता की गई. ऐसे में उक्त अधिकारी के साथ भी प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. 

श्यामलाल ने बताया कि मनाली की मनु रंगशाला में सभी व्यक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले रहे थे. तभी मनु रंगशाला के बैक स्टेज में उनके भतीजे की हत्या कर दी गई. ऐसे में मनाली पुलिस जल्द से जल्द अभी आरोपियों के गिरफ्तार करें. वरना वीरवार को मृतक युवक का शव माल रोड पर रखा जाएगा और मनाली घाटी के सभी लोग मिलकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेंगे.

वहीं डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही है और जल्द ही युवक की हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news