मलाणा में सड़क ही नहीं बल्कि अब राशन की भी दरकार, झूठे वादों से परेशान ग्रामीणों ने अब विक्रमादित्य से लगाई गुहार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2524412

मलाणा में सड़क ही नहीं बल्कि अब राशन की भी दरकार, झूठे वादों से परेशान ग्रामीणों ने अब विक्रमादित्य से लगाई गुहार

Malana News: इस साल हिमाचल में हुई बरसात में जरी-मलाणा सड़क के क्षतिग्रस्त होने से मलाणा का यातायात संपर्क बंद हो चुका है इसके साथ ही अब लोगों को राशन की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है.

 

 

मलाणा में सड़क ही नहीं बल्कि अब राशन की भी दरकार, झूठे वादों से परेशान ग्रामीणों ने अब विक्रमादित्य से लगाई गुहार

Himachal News/मनीष ठाकुर: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में मलाणा में डैम फटने से जहां पंचायत का संपर्क पूरी तरह से कट गया है. तो वही अभी तक सड़क भी मलाणा तक नहीं पहुंच पाई. हालांकि ग्रामीणों को राहत देने के लिए स्पेन तो लगाया गया है लेकिन राशन की समस्या लोगों को परेशान कर रही है. प्रदेश कांग्रेस सरकार के झूठे वादों से तंग आकर ग्रामीणों ने अब लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य के समक्ष गुहार लगाई है और मांग रखी है कि बर्फ और बारिश से पहले गांव में राशन की व्यवस्था की जाए. वरना उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना होगा. 

नरेश चौहान ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, बोलें 'HPTDC के होटलों पर हो रही अनावश्यक बयानबाजी'

मलाणा गांव के ग्रामीण मोतीराम ने बताया कि सरकार ने कहा था कि यहां पर जल्द सड़क मार्ग बनाया जाएगा और राशन भी उचित मात्रा में पहुंचाया जाएगा.  लेकिन आज पूरे इलाके में राशन को लेकर त्राहि मची हुई है और लोगों को जरी से खुद राशन लाना पड़ रहा है. इतना ही नहीं राशन ढुलाई में उनके काफी अधिक पैसे भी मजदूरों को देने पड़ रहे हैं. जिसके चलते ग्रामीण खासे परेशान है.

हिमाचल के शिक्षकों को बड़ी राहत, अब साल में 30 दिन का मिलेगा अवकाश

ग्रामीण मोतीराम ने लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह से आग्रह करते हुए कहा कि वह एक बार मलाणा का दौरा करें और ग्रामीणों की समस्या को खुद देखें. ताकि उन्हें पता चल सके कि ग्रामीण राशन की कमी के चलते किसी तरह से बदहाली का जीवन व्यतीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब इलाके में ठंड बढ़ने वाली हैं और कभी भी बर्फ गिर सकती है. अगर बर्फ गिर गई तो बिना राशन के ग्रामीणों का जीवन व्यतीत करना काफी मुश्किल हो जाएगा. 

Trending news