Randhir Sharma: हिमाचल प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर 11 दिसंबर को बिलासपुर में आयोजित होने वाले समारोह पर नैनादेवी विधायक व हिमाचल भाजपा मीडिया संयोजक रणधीर शर्मा ने सवाल उठाए हैं.
Trending Photos
Himachal News/विजय भारद्वाज: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने जा रही है, जिसको लेकर 11 दिसंबर को बिलासपुर में राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा. वहीं प्रदेश सरकार के समारोह से पूर्व ही भाजपा नेता सरकार के कार्यकाल पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं.
इसी के चलते नैनादेवी से विधायक व हिमाचल बीजेपी मीडिया संयोजक रणधीर शर्मा ने सर्किट हाउस बिलासपुर में प्रेसवार्ता कर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू से जश्न मनाने की वजह पूछी. रणधीर शर्मा का कहना है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ऐसी कौन सी उपलब्धि है जिसको लेकर वह जश्न मनाने जा रही है.
ये भी पढ़े-: बढ़ती मंहगाई को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने हमीरपुर में किया जमकर प्रदर्शन
वहीं उन्होंने कहा की प्रदेश में कांग्रेस ने सत्ता में आते ही 1500 सौ से अधिक संस्थान बंद करने का काम किया, डीजल की कीमतों में 6 रुपए की बढ़ोतरी की, सीमेंट के दामों में 50 रुपये की वृद्धि की, ग्रामीण इलाकों में 100 रुपये प्रतिमाह पानी का बिल जारी किया, बिजली के बिलों में लगातार बढ़ोतरी की है. यही नहीं उच्च न्यायालय शिमला द्वारा छह सीपीएस हटाना, 18 टूरिज्म होटल्स को बंद करना और हिमाचल भवन को कुर्क करने के आदेशों से हिमाचल सरकार की जो फजीहत हो रही शायद इन बातों को लेकर सरकार जश्न मनाने की तैयारी कर रही है.
वहीं विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जश्न मनाने का मुख्य कारण अपनी कमियों को छुपाना है मगर प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए जनविरोधी निर्णय इतने ज़्यादा हैं की वह चाह कर भी अपने गुनाहों पर पर्दा नहीं डाल पाएंगे चाहे वह जितना मर्जी जश्न मना ले.