धर्मशाला के जंगलों में फिर दिखा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने मोबाइल में कैद की मूवमेंट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2427161

धर्मशाला के जंगलों में फिर दिखा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने मोबाइल में कैद की मूवमेंट

Dharamshala News: नगरोटा टी इस्टेट के नीचे जंगल के साथ-साथ सराह के जंगलों में फिर तेंदुआ दिखा. वन विभाग की टीम ने मोबाइल में मूवमेंट  कैद की. 

धर्मशाला के जंगलों में फिर दिखा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने मोबाइल में कैद की मूवमेंट

Dharamshala News: कुनाल पत्थरी मंदिर, नगरोटा टी इस्टेट और सराह के जंगलों में फिर तेंदुआ एक्टिव दिखा है. तेंदुए की सक्रियता से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है. वहीं वन विभाग ने तेंदुए की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे इंस्टाल कर दिए हैं. 

गौरतलब है कि इससे पहले सराह के वाहली गांव में तेंदुआ एक घर के बाहर घूमते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ था. इसके उपरांत वाहली गांव के एक बाइक सवार पर शाम के समय तेंदुए ने झपटने का प्रयास किया था. साथ ही योल के आर्मी एरिया में भी तेंदुए की मूवमेंट देखी गई थी.

अब एक फिर से तेंदुए की मूवमेंट देखी गई है. जानकारी के अनुसार, बुधवार रात जब वन विभाग की टीम पेट्रोलिंग पर थी, उस समय यह तेंदुआ देखा गया, जिसकी मूवमेंट को वन विभाग की टीम ने मोबाइल में रिकार्ड किया है. फारेस्ट रेंज अधिकारी धर्मशाला सुमित शर्मा ने बताया कि बुधवार रात वन विभाग की टीम पेट्रोलिंग पर थी, जिन्होंने तेंदुए की मूवमेंट को कैमरे में कैद किया है. 

यह एकल तेंदुआ है जो घूम रहा है. जंगल में झाड़ियां ज्यादा होने की वजह से तेंदुआ जंगल से बाहर आया है. इस तेंदुए ने अभी तक किसी भी कोई हमला नहीं किया है. वन विभाग की टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है और लोगों को जागरूक कर रही है. स्टाफ का कहना है कि तेंदुए को कोई चोट नहीं है तथा इसके साथ मादा तेंदुआ भी नहीं है. तेंदुए की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए वन विभाग ने ट्रैप कैमरा इंस्टाल कर दिए हैं.

रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला

Trending news