Kullu News: कुल्लू में बर्फबारी के कारण बंद हुई 10 से अधिक सड़कें, बंजार और आनी का कटा संपर्क
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2604189

Kullu News: कुल्लू में बर्फबारी के कारण बंद हुई 10 से अधिक सड़कें, बंजार और आनी का कटा संपर्क

बर्फबारी के चलते जिला कुल्लू में कई सड़कें बर्फबारी के कारण बंद हो गई हैं. जिसके कारण बंजार और आनी का संपर्क भी कट गया है. डीसी ने लोगो से मौसम की स्थिति देखते हुए सफर करने की अपील की है.

 

Kullu News: कुल्लू में बर्फबारी के कारण बंद हुई 10 से अधिक सड़कें, बंजार और आनी का कटा संपर्क

Himachal Pradesh/मनीष ठाकुर: जिला कुल्लू में हुई बर्फबारी के चलते 10 सड़के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है. ऐसे में लोगों को कई किलोमीटर पैदल भी सफर करना पड़ा. इसके अलावा पर्यटन नगरी मनाली पहुंचे सैलानियों ने बर्फ के बीच भी खूब मस्ती की. मनाली का माल रोड भी बर्फ से ढका रहा और सैलानियों ने होटल से बाहर निकाल कर बर्फ के बीच अपने परिवार के लोगों के साथ अठखेलियां भी की. 

बर्फबारी के चलते पर्यटन कारोबार में जहां तेजी आई है तो वही उपमंडल बंजार व उप मंडल आनी को जोड़ने वाला जलोड़ी दर्रा भी बर्फबारी के कारण बंद हो गया है. बीते दिनों ही यहां पर सोझा तक लोगों को बस की सेवा मिल रही थी. लेकिन अब बंजार से इस बस सेवा भी बर्फबारी के चलते फिलहाल बंद कर दी गई है. इसके अलावा मनाली उपमंडल में पांच सड़कें, निरमंड उपमंडल में दो सड़के भी बर्फबारी के चलते बंद हुई है. 

ये भी पढ़े-: Nahan: पैरा एथलीट वीरेंद्र का ओपन पैरालंपिक गेम्स के लिए हुआ चयन

पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी को तेज होता देख सैलानियों को नेहरू कुंड तक जाने की इजाजत दी गई और अटल टनल को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है. ऐसे में मौसम साफ होने के बाद सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू किया जाएगा ताकि सैलानियों को वाहन के माध्यम से अपने गंतव्य स्थलों तक जाने की सुविधा मिल सके.

डीसी कुल्लू तोरूल एस रवीश ने बताया कि रोहतांग दर्रा पहले ही बर्फबारी के कारण बंद हो चुका है. इसके अलावा अटल टनल रोहतांग भी बर्फबारी के चलते बंद हो गई है. जिसके चलते मनाली से केलांग सड़क मार्ग भी बाधित हुआ है. इसके अलावा जलोड़ी दर्रा भी बंद हुआ है। ऐसे में जिला कुल्लू में कुल 10 सड़के फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित है. डीसी ने सैलानियों से भी आग्रह किया कि वे बर्फबारी के दौरान अपने होटल के आसपास ही मस्ती करें. मौसम साफ होने के बाद सभी पर्यटन स्थल सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे.

Trending news