Himachal Pradesh में 4 लोकसभा सीटों पर 15.50 प्रतिशत और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13.05 प्रतिशत से ज्यादा हो चुका मतदान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2272748

Himachal Pradesh में 4 लोकसभा सीटों पर 15.50 प्रतिशत और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13.05 प्रतिशत से ज्यादा हो चुका मतदान

Himachal Pradesh News: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने परिवार सहित बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल के तहत विजयपुर स्थित मतदान केंद्र 53 में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील की. 

 

Himachal Pradesh में 4 लोकसभा सीटों पर 15.50 प्रतिशत और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13.05 प्रतिशत से ज्यादा हो चुका मतदान

विजय भारद्वाज/बिलासपुर: लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों सहित छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, जिसे लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. साथ ही राजनीतिक दलों के नेता भी इस चुनावी महाकुंभ में अपनी हाजरी लगाते दिखाई दे रहे हैं. इसी के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने परिवार सहित बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल के विजयपुर मतदान केंद्र नंबर 53 पर मतदान करने पहुंचे और सबसे पहला मतदान किया. 

जेपी नड्डा ने बूथ विजयपुर में किया पहला वोट
इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि उन्हें अपने बूथ विजयपुर में सबसे पहला वोट डालने का सौभाग्य मिला है. साथ ही उन्होंने प्रदेश और देश के सभी मतदाताओं से सक्षम भारत के लिए, समर्थवान भारत के लिए और आत्मनिर्भर भारत के लिए मतदान करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव प्रजातंत्र का त्योहार है. यह एक उत्सव की तरह है, इसलिए प्रजातंत्र को मजबूत बनाने के किए मतदाता ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दें.

ये भी पढ़ें- Forest Fire News: धू-धू कर रहे हिमाचल के जंगल, हर ओर आग का तांडव

कहां कितना हुआ मतदान
हिमाचल प्रदेश के 7,992 मतदान केंद्रों से आज खूबसूरत तस्वीरें सामने आ रही हैं. सुबह 7 बजे से बुजुर्ग, युवा, महिला और पुरुष बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. बता दें, हिमाचल प्रदेश में 4 लोकसभा सीटों पर 15.50 प्रतिशत और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13.05 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है. अभी भी यहां मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. कहीं ग्रीन पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं तो कहीं महिला संचालित केंद्र बने हैं. पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं को सम्मानित भी किया जा रहा है.

WATCH LIVE TV

Trending news