होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल मामले में अगली सुनवाई 29 दिसंबर को, सरकार ने वारंट ऑफ पोजिशन किया दायर
Advertisement

होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल मामले में अगली सुनवाई 29 दिसंबर को, सरकार ने वारंट ऑफ पोजिशन किया दायर

Hotel Wild Flower Hall Case: होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल को लेकर ओबरॉय ग्रुप बनाम हिमाचल सरकार में अगली सुनवाई अब 29 दिसंबर को होगी. 

होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल मामले में अगली सुनवाई 29 दिसंबर को, सरकार ने वारंट ऑफ पोजिशन किया दायर

Shimla News: शुक्रवार को होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल को लेकर ओबरॉय ग्रुप बनाम हिमाचल सरकार मामले में सुनवाई हुई. इसमें ओबेरॉय पक्ष के वकील की ओर से सुनवाई के एडजंडमेंट की दरखास्त की गई थी. उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य की बेंच में सुनवाई हुईं. जिसके बाद अब अगली सुनवाई 29 दिसंबर को होगी. 

वहीं इस मामले में न्यायालय ने सरकार से अपना पक्ष रखने को कहा था. इसके बाद एचपीटीडीसी की ओर से वारंट ऑफ पोजिशन उच्च न्यायालय में दायर किया गया है. एचपीटीडीसी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ध्रुव मेहता ने वर्चुअल इस सुनवाई में हिस्सा लिया.

Himachal News: बिलासपुर में ग्रामीण डाक सेवकों की वित्तीय मांगों को लेकर जारी है अनिश्चितकालीन हड़ताल

अतिरिक्त महाधिवक्ता आई. एन. मेहता ने बताया कि ईस्ट इंडिया होटल लिमिटेड बनाम हिमाचल सरकार मामले में यह मामला उच्च न्यायालय में अदालत नंबर 6 में लगा था. न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य की बेंच में मामले की सुनवाई हुई. उन्होंने बताया की ओबरॉय पक्ष के वकील राकेश्वर लाल सूद की तरफ से एडजंडमेंट की दरखास्त की गई थी. 

शिमला में ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग के लिए मौसम बना बाधा, करना होगा और इंतजार

इसके बाद मामले में अगली सुनवाई 29 दिसंबर को होगी. उन्होंने बताया कि इस बीच न्यायालय ने सरकार से पूछा था कि सरकार इस संपत्ति को लेकर क्या पोजिशन लेना चाहती है.  इसको लेकर एचपीटीडीसी की ओर से वारंट का पोजिशन न्यायालय में दायर किया गया है. जिसमें सरकार ने होटल संपत्ति को पुनः अधिग्रहण करने को कहा है.

Trending news