Nurpur News: नूरपुर BJP अध्यक्ष रमेश राणा ने पार्टी कार्यालय में की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर कसा तंज
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1882908

Nurpur News: नूरपुर BJP अध्यक्ष रमेश राणा ने पार्टी कार्यालय में की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर कसा तंज

Nurpur News: हिमाचल के नूरपुर के जिला अध्यक्ष रमेश राणा ने पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को प्रेस वार्ता की. वार्ता के दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा झूठे वायदों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा. 

Nurpur News: नूरपुर BJP अध्यक्ष रमेश राणा ने पार्टी कार्यालय में की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर कसा तंज

Nurpur News in Hindi: सगंठनात्मक नूरपुर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश राणा ने पार्टी कार्यालय नूरपुर में आज प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर तंज कसे. रमेश राणा ने वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा चुनावों के दौरान जनता क़ो जो दस गांरटियां देने का वायदा किया गया था. उसको लेकर कांग्रेस सरकार पर तंज कसे. 

उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार ने दो रूपये किलो गोबर, 100 रूपये किलो दूध, 2 लाख नवयुवकों को नौकरियां, हर महिला को 1500 रूपये देने का वायदा किया था, लेकिन सभी वायदे झूठे साबित हुए. इसी को लेकर भाजपा विधानसभा का घेराव करेगी. 

 Parineeti Chopra: राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा शादी के लिए पहुंचे उदयपुर, देखें प्यारा वीडियो

उन्होंने कहा की प्रदेश में जो आपदा घटी हैं. उसे लेकर प्रदेश सरकार भेदभाव कर रही है. आपदा के दौरान जगह-जगह पर पहाड़ी धसने के कारण लोगों के घर टूट चुके हैं, जो आज भी खुले मैदान में बैठे हैं. राणा ने कहा की पिछली भाजपा सरकार ने डीजल व पेट्रोल सस्ता किया था. कांग्रेस सरकार ने आते ही डीज़ल व पेट्रोल महंगा कर दिया. 

सरकार ने लोगों पर बोझ डाल दिया है. प्रदेश सरकार ने बिजली के रेट बढ़ाए, बसों के किराए बढ़ाए. अगर कोई महिला पर्स लेकर जाती हैं तो उसका भी किराया लगता है. उन्होंने कहा इस समय सड़कों का बहुत बुरा हाल है. जहां भी देखों सड़कें टूटी पड़ी हैं.  बरसात के बाद सड़कें ठीक होनी चाहिए थी जो अभी तक ठीक नहीं हुई है. क्रेशर बंद होने के कारण लोग बेरोजगार हो गए हैं. 

कपूरथला में रंजिश के चलते युवक की हत्या, पहले तलवारों से काटा! फिर घर के बाहर फेंका

रमेश राणा ने कहा इन्हीं सभी बातों को देखते हुए भाजपा विधानसभा का घेराव करेगी. सभी मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जाएगा. इस विधानसभा के घेराव क़ो लेकर संगठनात्मक जिला नूरपुर से 800 कार्यकर्ता जाएंगे. 

Trending news