हिमाचल में ठंड के लिए करना होगा इंतजार! सोमवार को शिमला में 7 सालों का उच्चतम तापमान किया गया रिकार्ड
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2561166

हिमाचल में ठंड के लिए करना होगा इंतजार! सोमवार को शिमला में 7 सालों का उच्चतम तापमान किया गया रिकार्ड

Weather in Himachal Today IMD Update: दिसंबर में शिमला में रिकॉर्ड गर्मी दर्ज की गई. शिमला में सात वर्षों का उच्चतम तापमान  21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, कल्पा में 33 वर्षों का दूसरा सबसे गर्म दिन. 

हिमाचल में ठंड के लिए करना होगा इंतजार! सोमवार को शिमला में 7 सालों का उच्चतम तापमान किया गया रिकार्ड

Shimla Weather Update: शिमला और हिमाचल प्रदेश के अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इस दिसंबर असामान्य गर्मी देखने को मिल रही है. शिमला में सोमवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले सात वर्षों में इस महीने का सबसे अधिक तापमान है. 

वहीं, किन्नौर के कल्पा में भी 33 वर्षों का दूसरा सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा के अनुसार, ये मौसम की बदलती प्रवृत्तियों का संकेत हैं. संदीप कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला में इस सोमवार तापमान 21°C तक पहुंच गया, जो दिसंबर महीने के औसत से 2-3°C ज्यादा है. यह पिछले सात वर्षों में इस महीने का सबसे अधिक तापमान है. 2017 में इसी महीने का तापमान 21.3°C दर्ज हुआ था, लेकिन इस बार सामान्य सर्दी के दौरान अधिक गर्मी देखने को मिल रही है.

इसके साथ ही, किन्नौर जिले के कल्पा में सोमवार को 18.9°C तापमान दर्ज किया गया, जो 1991 के रिकॉर्ड 19.1°C के बहुत करीब है. यह पिछले 33 वर्षों में दिसंबर का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा. 

वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से 4-5°C अधिक चल रहा है. हालांकि, कुछ निचले इलाकों में शीतलहर का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अधिक गर्मी के रुझान दर्ज किए जा रहे हैं. 

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, 20 दिसंबर तक मौसम शुष्क और स्थिर रहने की संभावना है. 20 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन यह असामान्य गर्मी हिमाचल प्रदेश में बदलते जलवायु पैटर्न का स्पष्ट संकेत है. 

जानें तापमान
शिमला के पर्यटक स्थल कुफरी में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस वहीं, सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 1.1, भुंतर 0.0, कल्पा 0.6, ऊना -0.7, बजौरा में 0.1, हमीरपुर 0.7, नाहन 6.9,  सोलन 1.6, सराहन 5.2, मनाली 3.5,  मंडी 1.9, रिकांगपिओ 2.2, धर्मशाला 4.0, बिलासपुर 2.4, समदो -3.8, चंबा 2.5, जुब्बड़हट्टी 5.0, कुकुमसेरी -7.1,  ताबो में -10.6, नारकंडा 8.3, भरमौर 7.0, सेऊबाग 1.5, पालमपुर 3.5, धौलाकुआं 4.7, कांगड़ा 3.5,बरठीं -0.2, पांवटा साहिब 6.0 व  देहरा गोपीपुर 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

स्टोरी बाई- संदीप सिंह, शिमला

Trending news