Himachal Weather Update: हिमाचल में 14 मार्च के बाद मौसम रहेगा साफ! ऊंचाई वाले भागों में रहेगी ठंड
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2154825

Himachal Weather Update: हिमाचल में 14 मार्च के बाद मौसम रहेगा साफ! ऊंचाई वाले भागों में रहेगी ठंड

Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात से तापमान में गिरावट हुई है. जानें कैसा है आज का मौसम..

Himachal Weather Update: हिमाचल में 14 मार्च के बाद मौसम रहेगा साफ! ऊंचाई वाले भागों में रहेगी ठंड

Himachal Weather Update Today: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले कई भागों में मौसम फिर बिगड़ गया है. लाहौल-स्पीति जिले के ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में सुबह बर्फबारी दर्ज की गई.  प्रदेश की चोटियों ने फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. लाहौल-स्पीति व कुल्लू में पिछले सोमवार से मौसम खराब है. वहीं, बुधवार को लाहौल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों हिमपात भी हुआ है. हालांकि, निचले क्षेत्रों में कल यानी 14 मार्च से मौसम साफ रहने के अनुमान हैं. 

No Smoking Day पर जानें कैसे स्मोकिंग करने से बढ़ रहे हैं लंग कैंसर, शराब के साथ स्मोकिंग करना बेहद खतरनाक!

 

हालांकि, तीन दिनों से हो रही हल्की हिमपात से तापमान में एक बार फिर गिरावट आई है.  वहीं, फ्लावरिंग सीजन से ठीक पहले मौसम का मिजाज बिगड़ने से बागवान चिंतित हो गए हैं.  मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. ऐसे में फिर से प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान नीचे आ सकता है.  

विभाग की ओर से 15 से 18 मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही विभाग ने कहा कि 19 मार्च को कुछ स्थानों पर फिर मौसम बिगड़ सकता है.  

Himachal Tourism: हिमाचल में पर्यटन होटलों को नई सुविधाओं से लैस करने के लिए पर्यटन निगम ने शुरू किया ये काम

जानें न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 5.6, धौलाकुआं 10.2, सुंदरनगर 7.8, भुंतर 5.5, कल्पा 0.6, धर्मशाला 10.8, ऊना 9.4, नाहन 13.1, पालमपुर 9.0, कांगड़ा 11.3, मंडी 11.1, बिलासपुर 9.9, चंबा 10.3, डलहौजी 6.9, जुब्बड़हट्टी 10.8, कुफरी 6.4, सोलन 8.0, मनाली 8.4, कुकुमसेरी -6.3, नारकंडा 3.8, रिकांगपिओ 3.8, सेऊबाग 12.0, बरठीं 11.4, पांवटा साहिब 12.0, सेऊबाग 5.0 और देहरागोपीपुर में 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

वहीं, आज शाम में दिल्ली और नोएडा के भी कुछ इलाकों में बारिश हुई है. जिससे दिन की गर्मी के बाद मौसम में ठंडक हो गई है. 

Trending news