Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में लगातार मौसम खराब के कारण लोगों को गर्मी के मौसम में ठंड का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अभी अगले 4 दिनों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
Trending Photos
Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में लगातार मौसम खराब के कारण लोगों को गर्मी के मौसम में ठंड का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अभी भी राज्य के कई भागों में चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 5 से 9 जून तक बारिश हो सकती है. साथ ही अंधड़ चलने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
Best Food in Manali: अगर आप भी मनाली जानें का बना रहे हैं प्लान, तो जरूर खाएं ये फूड
बता दें, 6 जून को कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, सभी मैदानी भागों में 8 व 9 जून को मौसम साफ रहने की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्डतोड़ बारिश के बाद आज यानी सोमवार को लोगों को बारिश से हल्की राहत मिली हैं. प्रदेशभर में धूप खिलने से तापमान में हल्का उछाल आया है.
Shimla Summer Festival के आखिरी दिन मोनाली ठाकुर की आवाज पर झूमे लोग, CM सुक्खू भी रहे मौजूद
जानें शहर का न्यूनतम तापमान
जानकारी के अनुसार, शिमला का न्यूनतम तापमान 15.6, भुंतर 13.0, कल्पा 7.0, सुंदरनगर 16.1, धर्मशाला 18.2, नाहन 18.1, केलांग 4.1, ऊना 19.8, पालमपुर 15.5, कांगड़ा 18.3, सराहन 11.5 सोलन 13.0, मंडी 16.3, बिलासपुर 19.0, चंबा 16.8, डलहौजी 13.5, हमीरपुर 19.1, जुब्बड़हट्टी 16.6, कुफरी 12.8, नारकंडा 4.7, नारकंडा 9.6, सेऊबाग 12.0, भरमौर 12.0, रिकांगपिओ 10.6, धौलाकुआं 18.9, मशोबरा 15.2 और पांवटा साहिब में 19.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
हिमाचल का पहला प्लाज्मा एक्सचेंज करने वाला मेडिकल कालेज बना टांडा, युवती को दिया नया जीवन
आपको बता दें, इस बेमौसम बारिश से किसानों-बागवानों को काफी नुकसान हुआ है. किसानों के लिए मई की बारिश आफत साबित हुई. खराब मौसम के कारण पहले ही सेब की फसल आधी रह गई है. वहीं, बारिश से सेब का रंग व आकार भी प्रभावित हो रहा है.