Himachal Weather: हिमाचल में अगले 5 दिन बारिश की संभावना, अंधड़ के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट!
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2219757

Himachal Weather: हिमाचल में अगले 5 दिन बारिश की संभावना, अंधड़ के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट!

Himachal Weather Update: हिमाचल कई भागों में लगातार पांच दिनों तक होने की संभावना जताई गई है. वहीं, अंधड़ के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. 

Himachal Weather: हिमाचल में अगले 5 दिन बारिश की संभावना, अंधड़ के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट!

Himachal Weather Forecast: जहां देश के अधिकतर हिस्सों में मौसम गर्म है. वहीं, हिमाचल में बारिश होनें से मौसम थोड़ा ठंडा है. वहीं, कई भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से लगातार पांच दिनों तक बारिश के आसार भी हैं. 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, राज्य के कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. साथ ही चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी हो सकती है.  हालांकि, आज यानी बुधवार को शिमला में  धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए रहे. वहीं, कल यानी 25 अप्रैल को मौसम साफ रहने की संभावना है. 

जानकारी के अनुसार, 26 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. जिससे प्रदेश के कई भागों में 30 अप्रैल तक लगातार बारिश हो सकती है. वहीं,  26 से 28 अप्रैल तक अंधड़ के साथ ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 29 और 30 अप्रैल को मैदानी भागों में मौसम साफ रहेगा. 

जहां बारिश होने से गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. वहीं, बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान हो सकता है. बता दें,  करीब 10 गांवों में ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है. वहीं, मंगलवार देर शाम को हुई ओलावृष्टि से सेब की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. अंधड़ के चलते कई पेड़ भी उखड़ गए. कुछ टूट गए, जिससे गांव के लोगों को नुकसान हुआ है. ऐसे में बारिश होने से बागवानों की चिंता बढ़ गई है. 

जानें न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 11.0, भुंतर 8.5, केलांग 2.2, सुंदरनगर 10.3, सोलन 10.2,  धर्मशाला 15.4, ऊना 14.0, बरठीं 11.4, नाहन 17.5, कल्पा 3.5, रिकांगपिओ 6.1, मनाली 2.8, पालमपुर 11.5, कांगड़ा 13.2, सराहन 6.0, बिलासपुर 13.4, नारकंडा 5.5, चंबा 11.9, हमीरपुर 14.2, डलहौजी 9.5, जुब्बड़हट्टी 14.8, पांवटा साहिब 20.0, कुफरी 8.7, भरमौर 7.2, सेऊबाग 7.5, कुकुमसेरी 4.9, धौलाकुआं 14.1, कसौली 14.2, देहरागोपीपुर में 18.0 और मंडी 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

Trending news