Himachal Weather Update: हिमाचल में अगले 5 दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट, कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात
Advertisement

Himachal Weather Update: हिमाचल में अगले 5 दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट, कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 5 दिनों का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में अगले कुछ दिनों तक राज्य में जमकर बारिश होने की संभावना है.  

Himachal Weather Update: हिमाचल में अगले 5 दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट, कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather News) में एक बार फिर से मौसम का अलर्ट (Weather Alert) जारी किया गया है.  मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Mausam Vibhag Shimla) के अनुसार,  अगले पांच दिन प्रदेश के कई इलाक़ों में मध्यम से तेज बारिश होने का अनुमान है. 

मौसम विभान ने 5 से 8 जुलाई तक राज्य में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आज सुबह से ही शिमला व आसपास भागों में हल्की बारिश हुई. मौसम से जहां एक तरह लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो वहीं, कई जगहों पर बाढ़, लैंडस्लाइड का भी खतरा बढ़ गया है.  

वहीं, ऊना जिले में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. लोगों के घरों और दुकानों में बाढ़ का पानी घुस गया.  पानी के तेज बहाव के कारण एक कार बह गई. कई रास्ते बंद हो गए हैं. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

Sawan 2023 Special: हिमाचल के इस महादेव मंदिर की गजब है कहानी, गांव में नहीं हुई पानी की कमी!

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि अगले चार से पांच दिनों में राज्य में मॉनसून अपना प्रचंड रूप दिखा सकता है. इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. साथ ही बारिश के कारण लैंडस्लाइड और बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है. 

वहीं, अभी देश की राजधानी दिल्ली में जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. इसके साथ ही नोएडा में भी बारिश हुई, जिससे थोड़ा मौसम सुहावना हो गया. 

Trending news