Trending Photos
HP Board 10th Result 2023, Term 2 Live: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार का परिणाम 89.7 प्रतिशत रहा है. बता दें, कुल्लू जिले की छात्रा मानवी ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है.
file:///C:/Users/muskan.chaurasia/Downloads/MeritList_10%202023.pdf
जानकारी के अनुससारशिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि परिणाम 89.7 प्रतिशत रहा है. 91,440 विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी. जिसमें से 81,732 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं.वहीं 1,682 छात्रों को कंपार्टमेंट आई है. इसके साथ ही 7,534 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं.
टॉपर्स लिस्ट
कुल्लू जिले के स्नॉवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छात्रा मानवी ने 99.14 प्रतिशत (694) अंक लेकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. हमीरपुर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल चूबतरा की छात्रा दीक्षा कथयाल ने 99 प्रतिशत (693) अंक लेकर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. हमीरपुर जिले के ही दो छात्रों ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है. न्यू इरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल परोल के छात्र अक्षित शर्मा और सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदारान के छात्र आकर्षक ठाकुर ने 98.86 प्रतिशत (692) अंक लेकर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है.
बिलासपुर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऋषिकेश की छात्रा सिमरन कौर ने 98.71 प्रतिशत (691) अंक लेकर प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है. हमीरपुर जिले के लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल मैहरे की छात्रा पलक ने 98.57 प्रतिशत के साथ पांचवा स्थान बनाया है. वहीं, छठे स्थान पर 11 विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया है.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की टॉप-10 मेरिट लिस्ट में 79 छात्रों ने कब्जा जमाया है. टॉप-10 में स्थान हासिल करने वाले सबसे ज्यादा छात्र हमीरपुर जिले के हैं. हमीरपुर जिले के 32 छात्रों ने टॉप-10 में स्थान हासिल किया है 21 सरकारी स्कूलों के तीन छात्र और 19 छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया है.