प्रदेश सरकार का शिक्षा क्षेत्र में विस्तार से ज्यादा गुणवत्ता पर जोर: प्रोफेसर चंद्र कुमार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2519988

प्रदेश सरकार का शिक्षा क्षेत्र में विस्तार से ज्यादा गुणवत्ता पर जोर: प्रोफेसर चंद्र कुमार

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के कृषि व पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार सोमवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत चलवाड़ा गांव में तृप्ता पब्लिक स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे. यहां उन्होंने शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बातें कहीं.

प्रदेश सरकार का शिक्षा क्षेत्र में विस्तार से ज्यादा गुणवत्ता पर जोर: प्रोफेसर चंद्र कुमार

भूषण शर्मा/नूरपुर: कृषि व पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार का शिक्षा क्षेत्र में विस्तार से ज्यादा गुणवत्ता पर जोर है. प्रदेश सरकार शैक्षणिक संस्थानों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करके शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है. यह विचार उन्होंने आज सोमवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत चलवाड़ा गांव में तृप्ता पब्लिक स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किये.

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों द्वारा भी शिक्षा विस्तार में अहम भूमिका निभाई जा रही है. शिक्षा के प्रसार के लिए सभी सरकारों ने काम किया है, लेकिन अब शिक्षा की बेहतर गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाना जरूरी है. प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम शुरू किया है ताकि बच्चे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें.

 Bilaspur में 85 स्थानों पर प्रशासन की तीसरी नजर का रहेगा पहरा, किया जा रहा बड़ा प्लान

इसके साथ ही प्रदेश में 850 शिक्षण संस्थानों को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों में विकसित किया जा रहा है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल भी खोले जा रहे हैं ताकि बच्चों को गुणात्मक शिक्षा मिल सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए 6,000 शिक्षकों की नियुक्ति कर रही है, जिनमें से बैच आधार पर 3,000 शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है और अन्य 3,000 नियुक्तियों की प्रक्रिया चल रही हैं.

कृषि मंत्री ने कहा कि बच्चों के भविष्य को संवारने में शिक्षक और अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से बच्चों को नशे से दूर बनाए रखने के लिए भी सकारात्मक कदम उठाने का आग्रह किया. उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहने और पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद,सांस्कृतिक और अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्यरत है. प्रदेश सरकार ने अपनी पांच गारंटियां पूरी करने के अलावा कई महत्वपूर्ण योजनाएं और कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिनका लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. 

रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव तन्महिमानंद ने आश्रम में हुए विवाद के बाद सीएम सुक्खू पर कहा...

इस मौके पर कृषि मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी. इसके बाद उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. इससे पहले तृप्ता पब्लिक स्कूल के चेयरमैन वरिंद्र नरयाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया, जबकि प्रिंसिपल राकेश राणा ने वार्षिक रिपोर्ट और अन्य गतिविधियों बारे जानकारी दी.

WATCH LIVE TV

Trending news