Himachal BJP: हिमाचल सरकार गिराने को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने किया दावा! कहा- विधायकों का निष्कासन निंदनीय
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2134446

Himachal BJP: हिमाचल सरकार गिराने को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने किया दावा! कहा- विधायकों का निष्कासन निंदनीय

Himachal Polictics: हिमाचल में सियासी संकट के बीच भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. जयराम ठाकुर बोले विश्वास खो चुकी है कांग्रेस सरकार.  

Himachal BJP: हिमाचल सरकार गिराने को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने किया दावा! कहा- विधायकों का निष्कासन निंदनीय

Himachal BJP Meeting in Shimla: हिमाचल में सियासी संकट के बीच बिल्ली पार्क में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में विधायकों को लेकर मंथन हुआ. वहीं, जयराम ठाकुर ने कहा हिमाचल में भाजपा  कांग्रेस सरकार पूरी तरह से गिराने की तैयारी कर रही है. कहा हिमाचल में भाजपा सरकार बाद में बनाएगी, लेकिन पहले सरकार को गिराने की रणनीति बना रहें. कांग्रेस के कई विधायक संपर्क में हैं. 

वहीं, उन्होंने विधायकों का निष्कासन निंदनीय बताया. जयराम ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को गलत बताया. नेता प्रतिपक्ष ने विक्रमादित्य सिंह पर तंज करते हुए कहा अपनी बात पर टिके रहें. सुक्खू सरकार पर खतरा मंडरा रहा. अल्प मत में सरकार. 

पर्यवेक्षक सरकार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, गुटबाजी को खत्म नहीं कर पाएंगे. उन्होंने 6 बागी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के भी संकेत दिए हैं. 

जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि, देवभूमि हिमाचल जैसे राज्य में किस प्रकार से राजनीतिक घटनाक्रम घटे हैं. अगर कांग्रेस के पास बहुमत होता तो विधानसभा के ऊपर हमने फाइनेंशियल बिल पर जो डिविजन बोर्ड मांगा था वह क्यों नहीं दिया गया.  बहुमत साबित करने के बजाए काग्रेंस ने 15 भाजपा के विधायकों को सस्पेंड कर दिया. ये सब सवाल हैं, लेकिन इसका जवाब कांग्रेस के पास नहीं. 

वहीं, आगे उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस को लगा कि सरकार अभी भी संकट में है, उन्होंने जिन लोगों ने राज्यसभा में भाजपा के उम्मीवार को वोट दिया था. उनका सदन की सदस्यता ही निलंब करा दिया गया.  

Trending news