Nahan News: सिरमौर के धौला कुआं में बना प्रदेश का पहला फलो स्पैन अनाज गोदाम
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1931537

Nahan News: सिरमौर के धौला कुआं में बना प्रदेश का पहला फलो स्पैन अनाज गोदाम

Nahan News in Hindi: हिमाचल के सिरमौर में फलो स्पैन अनाज गोदाम मददगार साबित हुआ है.

Nahan News: सिरमौर के धौला कुआं में बना प्रदेश का पहला फलो स्पैन अनाज गोदाम

Nahan News: सिरमौर जिला के धौला कुआं में हाल ही में तैयार किया गया प्रदेश का पहला फलो स्पैन अनाज गोदाम अनाज भंडारण की दिशा में मददगार साबित हो रहा है. 

Parineeti Chopra: पीला सूट, हाथों में कलीरा और काला चश्मा पहन परिणीति चोपड़ा ने शेयर की शादी की खूबसूरत फोटो

केन्द्र सरकार ने संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत धौलाकुआं में कम लागत से उपयोगी गोदाम तैयार किया है. यह हिमाचल प्रदेश का पहला फलो स्पैन खाद्य गोदाम है. 500 मीट्रिक टन क्षमता वाले इस गोदाम में इन दिनों यहां धान का भंडारण किया जा रहा है. 

Dharamshala: एक हजार स्कूलों में तीसरी, छठी और 9वीं कक्षा के स्टूडेंट्स देंगे स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट एग्जाम

कृषि उपज मण्डी समिति के नीलामी अभिलेखक साहिल संधू ने बताया कि धौला कुंआ खरीद केंद्र में कम समय के भीतर बनाया गया यह गोदाम मददगार बन रहा है क्योंकि इससे पहले यहां गोदाम की सुविधा नहीं थी और आनाज चोरी होने का खतरा रहता था. 

उन्होंने बताया की इस आधुनिक गोदाम की खासियत यह है कि इसे एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जा सकता है. गोदाम स्टील चादर से निर्मित कॉपर कोटेड है. अनाज खराब न हो इसके लिए इसके छत में वेंटिलेशन दिए गए है. 

Trending news