Nahan News in Hindi: हिमाचल के सिरमौर में फलो स्पैन अनाज गोदाम मददगार साबित हुआ है.
Trending Photos
Nahan News: सिरमौर जिला के धौला कुआं में हाल ही में तैयार किया गया प्रदेश का पहला फलो स्पैन अनाज गोदाम अनाज भंडारण की दिशा में मददगार साबित हो रहा है.
केन्द्र सरकार ने संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत धौलाकुआं में कम लागत से उपयोगी गोदाम तैयार किया है. यह हिमाचल प्रदेश का पहला फलो स्पैन खाद्य गोदाम है. 500 मीट्रिक टन क्षमता वाले इस गोदाम में इन दिनों यहां धान का भंडारण किया जा रहा है.
कृषि उपज मण्डी समिति के नीलामी अभिलेखक साहिल संधू ने बताया कि धौला कुंआ खरीद केंद्र में कम समय के भीतर बनाया गया यह गोदाम मददगार बन रहा है क्योंकि इससे पहले यहां गोदाम की सुविधा नहीं थी और आनाज चोरी होने का खतरा रहता था.
उन्होंने बताया की इस आधुनिक गोदाम की खासियत यह है कि इसे एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जा सकता है. गोदाम स्टील चादर से निर्मित कॉपर कोटेड है. अनाज खराब न हो इसके लिए इसके छत में वेंटिलेशन दिए गए है.