Mandi News: हिमाचल प्रदेश में सलापड़-तत्तापानी सड़क मार्ग का निर्माण कार्य काफी धीरे चल रहा है. इसे लेकर प्रदेश में पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गया है. बीजेपी प्रदेश की सुक्खू पर हमलावर हो गई है.
Trending Photos
नितेश सैनी/मंडी: सलापड़-तत्तापानी सड़क मार्ग निर्माण के सुस्त कार्य को लेकर एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है. एक ओर जहां हिमाचल हाईकोर्ट ने इस सड़क मार्ग के सुस्त निर्माण कार्य को लेकर कड़ा संज्ञान लिया है. वहीं इस मामले पर अब प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी भी सूख्खू सरकार पर हमलावर हो गई है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही सभी विकास कार्यों पर रोक लग गई है. इससे सलापड़-तत्तापानी सड़क का निर्माण भी धीमा पड़ गया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सीआरएफ के तहत इस सड़क के लिए पैसा मंजूर किया है. प्रदेश सरकार को सिर्फ इस निर्माण कार्य को पूरा करवाना है, लेकिन सरकार और स्थानीय कांग्रेस नेता नए कार्य शुरू करने की बजाय पूर्व भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए महत्वपूर्ण कार्यों की गति को रोकने का कार्य कर रहे हैं.
Tea Production: चाय के कुल उत्पादन में गिरावट आने की जताई जा रही आशंका
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से सलापड़-तत्तापानी सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने और सूबे की जनता को सुविधा प्रदान करने की मांग की है. राकेश जंवाल ने इस मामले का कड़वा संज्ञान लेने पर हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है.
वहीं, पूर्व सीपीएस व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने भाजपा के आरोपों पर कहा कि सलापड़-तत्तापानी सड़क के निर्माण के लिए पूर्व में कांग्रेस सरकार के समय धनराशि मंजूर करवाई थी. कांग्रेस सरकार के प्रयासों से ही इस सड़क मार्ग के कार्य को साल 2017 में शुरू किया गया था. उन्होंने कहा कि सलापड़-तत्तापानी सड़क कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई सड़क है.
पूर्व की भाजपा सरकार अपने 5 साल के कार्यकाल में इस सड़क मार्ग को लेकर औपचारिकताओं को पूरा नहीं करवा पाई थी. सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि सलापड़-तत्तापानी सड़क निर्माण कार्य की गति में कमी आने की जिम्मेदार पूर्व की भाजपा सरकार है. प्रदेश वन और लोक निर्माण विभाग ने एफसीए परमिशन की आपत्तियों को दूर कर दिया है. जल्द ही कार्य को लेकर परमिशन प्राप्त हो जाएगी.
बता दें, साल 1980 से प्रस्तावित सलापड़-तत्तापानी सड़क का निर्माण कार्य प्रदेश सरकार और विभागीय उदासीनता के कारण 44 वर्ष बीत जाने के बावजूद आज दिन तक पूरा नहीं हो पाया है. इस सड़क मार्ग के धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य को लेकर हाइकोर्ट ने सरकार को कई बार फटकार भी लगाई है.
Himachal की खूबसूरत वादियों में घूमने आए पर्यटकों को जिंदगीभर का गम दे गया ये सफर
वर्तमान में सलापड़ से तत्तापानी के बीच की दूरी 150 किलोमीटर है. इस डबल लेन सड़क मार्ग के बनने से यह दूरी मात्र 40 किलोमीटर के करीब रह जाएगी. इससे शिमला, मंडी, बिलासपुर और किन्नौर जिला के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा. इस सड़क मार्ग से हर मौसम में वाहनों की आवाजाही रहेगी और टूरिज्म व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा.
अभी यह सड़क सिंगल लेन है. इसे डबल लेन करने के लिए केंद्र सरकार ने 219 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है. तत्तापानी और सलापड़ से सिंगल लेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. बीते वर्ष बरसात के कारण आई आपदा में भी इस सड़क को नुकसान पहुंचा है. वहीं अब हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदारों की सूची कोर्ट को उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए हैं.
WATCH LIVE TV