Himachal: हमीरपुर के टौणी देवी ब्लॉक की 12 पंचायते टीबी मुक्त हो गई है जिसको लेकर एसडीएम कार्यालय में पंचायत प्रधानों को सम्मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया.
Trending Photos
Himachal Pradesh/अरविंदर सिंह: मेडिकल ब्लॉक टौणीदेवी के पंचायत प्रधानों को सम्मानित करने के लिए शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में समान समारोह का आयोजन किया गया. टौणीदेवी ब्लॉक की 12 पंचायतें टीबी मुक्त हुई हैं. टीबी मुक्त हुए पंचायतों को सम्मानित किया गया है. इस मौके पर हमीरपुर एसडीएम संजीत सिंह ने प्रधानों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है.
एसडीएम ने अन्य पंचायत प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि वह भी इस तरह की गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें. वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने सम्मान मिलने पर प्रशासन का आभार जताया है. पंचायत प्रतिनिधियों ने आव्हान किया है जो पंचायतों में टीबी मुक्त अभियान चला है इस अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करे ताकि पंचायत में फिर कोई टीबी का मरीज न रहे.
ये भी पढ़े-: Shimla: आदिवासी मजदूर की बेटी वनिता की कलाकृतियां बनी अमीरों के ड्राइंगरूम की शोभा
एसडीएम हमीरपुर संजीत सिंह ने बताया कि मेडिकल ब्लॉक बमसन की 12 पंचायतें टीबी मुक्त हुए है. उन्होंने कहा कि इन पंचायतों में टीबी का एक भी मरीज नहीं रहा है. उन्होंने कहा जिसके लिए मेडिकल ब्लॉक टौणीदेवी बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों से आग्रह किया है कि टीबी मुक्त होने के बाद भी लोगों को जागरूक करते रहे है.
वहीं बारी पंचायत के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने बताया कि खंड चिकित्सा अधिकारी टौणीदेवी की ओर से 12 पंचायते टीबी मुक्त हुए है. उन्होंने कहा कि टौणीदेवी ब्लॉक की बारी पंचायत को भी समान मिला है जिसके लिए में खंड चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा वर्कर से डोर टू डोर जाकर सर्वे किया था जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.
ये भी पढ़े-: Ambala में अब लोकल रूट पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, गणतंत्र दिवस पर Anil Vij दिखाएंगे हरी झंडी
ब्लोह पंचायत की प्रधान लता ने बताया कि मेडिकल ब्लॉक टौणीदेवी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि ब्लोह पंचायत भी टीबी मुक्त पंचायत बनी है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पूरा प्रयास रहेगा कि ब्लोह पंचायत टीबी मुक्त ही रहे.