चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, जल्द 3 फ्लाइओवर का होगा निर्माण!
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2536946

चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, जल्द 3 फ्लाइओवर का होगा निर्माण!

Chandigarh Manali Four lane: डडौर से बगला तक फोरलेन पर तीन फ्लाइओवर का निर्माण होगा, जिसमें 30 करोड़ की राशि खर्च होगी. इसको लेकर बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक की. 

चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, जल्द 3 फ्लाइओवर का होगा निर्माण!

Mandi News: चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर सफर करने वालों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर आई है. जिला मंडी के डडौर से बगला तक फोरलेन पर 30 करोड़ की लागत से तीन फ्लाइ ओवर का निर्माण किया जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों सहित वाहन चालकों व पर्यटकों को राहत मिलेगी. यह बात पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कही. 

 सरकार में नहीं है विपक्ष का सामना करने की हिम्मत, पहली बार बुलाया गया सबसे छोटा विधानसभा सत्र- रणधीर शर्मा

इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि इसको लेकर एनएचएआई के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर सभी ब्लैक स्पॉट का दौरा किया गया है. इस दौरान जो भी कमियां पाई गई उन्हें पूरा करने का एनएचएआई के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है. इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि उन्होंने बीते रोज हरियाणा चुनावों के दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस मामले को उठाया था, जिस पर एनएचएआई के अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए डडौर, नागचला और बगला में तीन फ्लावर बनाने का निर्णय लिया है.

इसमें करीब 30 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी. बता दें, हर रोज फोरलेन हाईवे पर हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं, जिस कारण हादसों का खतरा बना रहता था. अब फ्लावर ओवर के निर्माण से जहां सड़क हादसों में कमी आएगी तो वहीं दूसरी और वाहन चालकों, पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी. 

वहीं, इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त करते हैं. 

रिपोर्ट- नितेश सैनी, मंडी

 

Trending news