Paonta Sahib: पांवटा साहिब में पूर्व सीएमओ ने श्री राम के प्रति अपशब्द कहे. ऐसे में हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा कर दिया. वहीं, लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में आरोपी के मुंह पर कालिख पोत दी.
Trending Photos
Paonta Sahib News: पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में पूर्व सीएमओ डॉक्टर डीडी शर्मा रेडियोलॉजी क्लीनिक चलाते हैं. बीते कल वह अपने किसी मित्र की दुकान पर बैठे हुए थे. यहां आपसी बातचीत में उन्होंने श्री राम को लेकर अपशब्द कह दिए. उन्हें ये नहीं पता था कि वहां पर सीसीटीवी या अन्य वीडियो रिकॉर्डर लगा है. ऐसे में उनकी बातों वाला वीडियो रिकॉर्ड हो गया और किसी ने यह रिकॉर्डिंग वायरल कर दी. इसके बाद हिंदू संगठनों ने गुस्से और आक्रोश में जाकर उनके क्लीनिक के बाहर न केवल नारेबाजी की बल्कि उनके मुंह पर स्याहीं फेंक दी.
इस दौरान हिंदू संगठन की ओर से सुशील तोमर, विनय कौशिक, पुनीत शर्मा, अजय संसरवाल ने बताया कि डॉक्टर डीडी शर्मा द्वारा श्री राम और उनके आराध्य देवता को लेकर अप शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. जिसके लिए कार्यकर्ताओं में आक्रोश था.
उन्होंने पूर्व सीएमओ के क्लीनिक के बाहर नारेबाजी शुरू की इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस के सामने डीडी शर्मा ने उनके आराध्य देवता को कहे अप शब्दों को लेकर न केवल माफी मांगी बल्कि भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करने का भी विश्वास दिलाया.
Himachal Weather News: माईनस तापमान ने बढ़ाई लाहौल घाटी की मुश्किलें! ठंड से जमे झरने, नदी और नाले
वहीं, वायरल वीडियो को लेकर पुलिस ने भी पूर्व सीएमओ डीडी शर्मा से पूछताछ की है. संभवत उन पर हिंदू संगठनों के आराध्य देवता को अपशब्द कहने और उनकी भावनाओं को भड़काने को लेकर मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है. हालांकि बाद में मामला पुलिस के पास पहुंचा जहां पूर्व सीएमओ ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी और किसी तरह पिंड छुड़ाया.
रिपोर्ट- ज्ञान प्रकाश, पांवटा साहिब