Kangra Airport: इस साल पर्यटक आमद का रिकॉर्ड तोड़ेगा कांगड़ा एयरपोर्ट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2547847

Kangra Airport: इस साल पर्यटक आमद का रिकॉर्ड तोड़ेगा कांगड़ा एयरपोर्ट

Kangra Airport: हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा कांगड़ा एयरपोर्ट इस साल पर्यटक आमद का रिकॉर्ड तोड़ेगा. यहां अभी तक फ्लाइट्स से पौने दो लाख पर्यटक पहुंचे हैं. बरसात के बाद से यह संख्या बढने लगी है. 

 

Kangra Airport: इस साल पर्यटक आमद का रिकॉर्ड तोड़ेगा कांगड़ा एयरपोर्ट

विपन कुमार/धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े एयरपोर्ट में शुमार कांगड़ा एयरपोर्ट इस बार पर्यटक आमद का रिकॉर्ड तोडने को आतुर नजर आ रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फ्लाइट्स के माध्यम से अब तक पौने दो लाख पर्यटक कांगड़ा घाटी पहुंच चुके हैं, जबकि पिछले साल पूरे वर्ष में 2 लाख पर्यटक फ्लाइट्स से पहुंचे थे. ऐसे में एयरपोर्ट प्रबंधन पूरी तरह से आश्वस्त है कि इस बार कांगड़ा एयरपोर्ट पर पर्यटक आमद का रिकॉर्ड निश्चित तौर पर टूटेगा

पहले 3 से 4 फ्लाइट्स कांगड़ा एयरपोर्ट पर आती थीं और अब...
वहीं बरसात में कम हुई फ्लाइट्स की संख्या भी अब बढ़ने लगी है. एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, बरसात में मौसम करवट बदलता है तो पर्यटक ऐसी जगहों पर आने से कतराते हैं, जिससे पर्यटकों की संख्या में कमी आती है. वहीं बरसात में एयरलाइंस भी फ्लाइट्स कम कर देती है. बरसात के समय 3 से 4 फ्लाइट्स कांगड़ा एयरपोर्ट पर नियमित तौर पर आती थीं, जिसमें अब इजाफा हुआ है और वर्तमान में 7 फ्लाइट्स लगातार आ रही हैं, यानी अपडाउन 14 मूवमेंट हो रही हैं. 

क्रिसमस और नए साल को लेकर कुल्लू -मनाली में होटल कारोबारियों की तैयारियां शुरू

इस हिसाब से पिछले वर्ष के रिकॉर्ड तोड़ सकता है कांगड़ा एयरपेार्ट
इनमें 3 फ्लाइट्स इंडिगो की हैं, जिनमें से 2 दिल्ली से और एक चंडीगढ़ से आती है. स्पाइसजेट की दिल्ली से 2 फ्लाइट्स आ रही हैं. एलाइंस एयर की 2 फ्लाइट्स हैं, जिनमें एक दिल्ली से और एक शिमला से आ रही है. कांगड़ा एयरपोर्ट पर टूरिस्ट और फ्लाइट्स की संख्या साल-दर-साल बढ़ती जा रही है. पिछले साल करीब दो लाख पर्यटक फ्लाइटस से कांगड़ा एयरपेार्ट पहुंचे थे, जबकि इस वर्ष अब तक का आंकड़ा करीब पौने दो लाख है. अभी समय है ऐसे में पूरी संभावना है कि इस बार कांगड़ा एयरपोर्ट पर्यटक आगमन के पिछले वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ेगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news