Engineers Day 2022: आज यानी 15 सितंबर को देश में हर साल इंजीनियर्स डे मनाया जाता है. यह वह दिन होता है जिस दिन देश भर में हम सभी इंजीनियरों के महत्व और मूल्यवान योगदान की सरहना करते हैं.
Trending Photos
Engineers Day 2022: वैसे तो हर दिन हम सभी कोई ना कोई डे मनाते हैं. ऐसे में आज यानी 15 सितंबर को देश में हर साल इंजीनियर्स डे मनाया जाता है. यह वह दिन होता है जिस दिन देश भर में हम सभी इंजीनियरों के महत्व और मूल्यवान योगदान की सरहना करते हैं. हालांकि, अब सोशल मीडिया का जमना है तो इंजीनियर्स डे पर एक दूसरे को मैसेजे और फोटो भेजकर ही शुभकामनाएं भेज देते हैं. आज के इस खबर में हम आपके लिए हैं कुछ खास मैसेजे जिसे आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेज सकते हैं.
Shardiya Navratri: इस डेट से शुरू हो रहा है नवरात्रि का पर्व, जाने मां को प्रसन्न करने के मंत्र
1. कोई भी देश अपने इंजीनियरों के बिना अधूरा है. हैप्पी इंजीनियर्स डे
2. हर इंसान इंजीनियर है, कुछ मकान बनाते हैं,
कुछ सॉफ्टवेयर बनाते हैं तो कुछ मशीन बनाते हैं,
और हम जैसे लोग उनकी कहानियों को,
स्याही में डुबोकर उन्हें अमर बनाते हैं.
इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं
3. छठे दिन भगवान समझ गए कि वह सब कुछ नहीं कर सकते,
इसलिए उन्होंने इंजीनियरों को बनाया,
सभी इंजीनियरों को हैप्पी इंजीनियर्स डे
4. दुनिया के सभी इंजीनियर्स को हैप्पी इंजीनियर्स डे
हम आपके महान आइडिया और नई खोजों को सलाम करते हैं
जिन्होंने हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है
5. दिलों में अपनी बेताबियां,
नजर में ख्वाबों की बिजलियां,
और 4-5 बैकलॉग लेकर चल रहे हो,
तो इसका मतलब है कि तुम इंजीनियर हो.
Happy Engineers Day
6. इंजीनियर वे व्यक्ति होते हैं जो अपनी कलम और दिमाग से दुनिया की खोज करते हैं. हैप्पी इंजीनियर्स डे
7. जो ऊंचाई पर जाने से नहीं डरता,
जो नीचे गिरने से नहीं घबराता,
जो एग्जाम से खौफ नहीं खाता,
वही असल इंजीनियर है होता
इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं
8. इंजीनियरिंग केवल 45 विषयों का अध्ययन नहीं है,
बल्कि यह बौद्धिक जीवन का नैतिक अध्ययन है.
इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं
Watch Live