Trending Photos
Electricity Rate: इस महीने से हिमाचल प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को अपने बिजली के बिलों को लेकर झटका लगने वाला है. बता दें, राज्य के विद्युत नियामक आयोग ने प्रति यूनिट बिजली की दरों में 22 से 26 पैसे की वृद्धि की है. यह सरकार द्वारा पहले 20 पैसे की सब्सिडी को समाप्त करने के परिणामस्वरूप आता है.
125 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 22 पैसे प्रति यूनिट अधिक शुल्क देना होगा, जबकि वाणिज्यिक और औद्योगिक (commercial and industrial) उपभोक्ताओं को 46 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि के साथ अधिक झटका लगेगा. बता दें, अप्रैल में इस्तेमाल की गई बिजली के बिल इसी सप्ताह से आने शुरू हो जाएंगे. जिसमें लोगों को बढ़ें हुए दामों के साथ बिल आएंगे.
वहीं, इस बात से जनता परेशान नजर आई. लोगों का कहना है कि इस साल मौसम सामान्य से ज्यादा ठंडा रहने के कारण हीटर और गीजर के इस्तेमाल से बिजली की खपत ज्यादा हुई है. ऐसे में उन्हें असामान्य रूप से अधिक बिल आने का डर पैदा हो गया है.