Nahan News in Hindi: नाहन में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने सड़कों पर आज DSP उतरे. उन्होंने कहा कि बेलगाम बाइकर्स पर शिकंजा कसा जाएगा.
Trending Photos
Nahan News: हिमाचल प्रदेश के नाहन शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने नया एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. डीएसपी हेड क्वार्टर रमाकांत ठाकुर आज यानी पुलिस टीम के साथ सड़कों पर उतरे.
मीडिया से बात करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने कहा कि देशभर में सड़क सुरक्षा महीना चल रहा है, जिसके तहत लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नाहन शहर में देखा जा रहा है कि कई स्थानों पर ट्रैफिक कॉन्ट्रल करने के लिए अतिरिक्त जवानों की आवश्यकता है. ऐसे में ट्रैफिक टीम के साथ उन स्पॉट का विजिट किया जा रहा है.
DSP ने कहा कि चेकिंग के दौरान देखने को मिल रहा है कि लोगों द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना की जा रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सिरमौर के SP की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि तेज रफ्तार बाइकर्स और बिना नम्बर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ कारवाई अमल में लाई जाए.
DSP ने कहा कि शहर में देखने को मिल रहा है कि बिना नंबर वाली बाइको में लोग यहां आकर चोरी की वारदातों को भी अंजाम देते हैं. ऐसे में पुलिस इन वाहनों को लेकर सख्त एक्शन लेने जा रही है.
रिपोर्ट- देवेंद्र वर्मा, नाहन