Cyber Crime: धर्मशाला में 96 दिन में साइबर ठगी के दर्ज हुए 15 FIR, 2.25 करोड़ की हुई ठगी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2200971

Cyber Crime: धर्मशाला में 96 दिन में साइबर ठगी के दर्ज हुए 15 FIR, 2.25 करोड़ की हुई ठगी

Dharamshala Cyber Crime News: धर्मशाला में साइबर थाना में 96 दिनों में साइबर ठगी की 15 एफआईआर दर्ज की गई हैं. जिसमें  2.25 करोड़ की ठगी बताई जा रही है. 

Cyber Crime: धर्मशाला में 96 दिन में साइबर ठगी के दर्ज हुए 15 FIR, 2.25 करोड़ की हुई ठगी

Dharamshala News: आज कल डिजिटल दुनिया के साथ-साथ ऑनलाइन ठगी होने का क्राइम भी बढ़ गया है. बात करें, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की तो यहां साइबर थाना में 96 दिनों में साइबर ठगी की 15 एफआईआर दर्ज की गई हैं. साथ ही इन मामलों में 2.25 करोड़ की ठगी शातिरों ने लोगों से की है.  इसके अलावा साइबर थाना में आई साइबर ठगी की 900 शिकायतों में लोगों को ठगों ने 1.25 करोड़ रुपये की चपत लगाई है. 

सुरेश कश्यप ने BJP के 10 सालों में हुए कार्य लोगों को गिनाया, कहा- PM ने 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का रखा है लक्ष्य

आपको बता दें, विभिन्न माध्यमों के जरिए साइबर ठगों द्वारा लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो ऑनलाइन ट्रेडिंग से धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में हर किसी को ध्यान रखने की जरूरत है कि सोशल मीडिया पर आने वाले ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिंक को न दबाएं. ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप के जरिए भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं क्योंकि कई ट्रेडिंग ऐप फेक हैं. जिनके माध्यम से शातिर लोगों को चूना लगाते हैं. 

हालांकि, साइबर थाना धर्मशाला में साइबर ठगी की जो एफआईआर दर्ज हैं. उन पर जांच चल रही है. आए दिन कहीं न कहीं से साइबर ठगी की शिकायतें थाना में आ रही हैं. साइबर थाना में 5 लाख से अधिक की ठगी की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाता है, जबकि इससे कम की ठगी के मामलों की जांच करने के साथ साइबर थाना ऐसे मामलों को संबंधित पुलिस थानों में भी भेजता है.

रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला

Trending news