क्रिप्टोकरेंसी मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी, SIT ने शुरू की करोड़ों की प्रॉपर्टी को फ्रीज करने की प्रक्रिया
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1937119

क्रिप्टोकरेंसी मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी, SIT ने शुरू की करोड़ों की प्रॉपर्टी को फ्रीज करने की प्रक्रिया

Dharamshala SIT Raid News: हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टोकरेंसी मामले में अब तक 10 लोगों को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इन लोगों में एक महिला सहित हिमाचल के 9 लोग शामिल हैं. 

क्रिप्टोकरेंसी मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी, SIT ने शुरू की करोड़ों की प्रॉपर्टी को फ्रीज करने की प्रक्रिया

Dharamshala News: क्रिप्टोकरेंसी मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन गिरफ्तार लोगों में जीरकपुर की एक महिला सहित हिमाचल के 9 लोग शामिल हैं. इस मामले में मुख्य आरोपी सुभाष जो कि अभी तक एसआईटी के हत्थे नहीं चढ़ा है. उसकी धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. 

जैसा कि बताया जा रहा है कि सुभाष विदेश चला गया है, जिसके चलते एसआईटी ने देश के बाहर गए मामले से संबंधित लोगों को वापिस लाने के लिए एलओसी ब्यूरो की प्रक्रिया भी अडाप्ट कर ली है. इसी के साथ क्रिप्टोकरेंसी में लोगों से पैसे से अर्जित की गई 2 से 4 करोड़ की प्रॉपर्टी को फ्रीज करने की प्रक्रिया एसआईटी ने शुरू कर दी है.

एसआईटी जांच अधिकारी मनमोहन सिंह ने बताया कि पहली जांच में 2,300 करोड़ रुपये का बड़ा खेल लग रहा है और पकड़े गये आरोपियों में अभिषेक की अब तक सबसे ज्यादा देनदारी सामने आई है जो कि दो सौ करोड़ के आसपास है. 

उन्होंने बताया कि इस मामले में हेमराज, सुखदेव और अभिषेक चेन बनाने के टॉप लोग हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी सुभाष अभी तक एसआईटी की गिरफ्त से बाहर है और विदेश में बताया जा रहा है. जिसकी धरपकड़ के लिये भी एसआईटइी लगातार प्रयास कर रही है. 

उन्होंने बताया कि क्रिप्टोकरेंसी मामले में जो लोग देश से बाहर हैं, उनके संबंध में एलओसी ब्यूरो की प्रक्रिया को अपनाया गया है. इसके लिए जो भी लीगल मैथड होगा. उसी के तहत कार्य किया जाएगा. अभी मामले की जांच जारी है, कई लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है, जिनके संबंध में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. क्रिप्टो करंसी घोटाले में सुभाष मुख्य आरोपी है, जो कि फरार है, जबकि उसके नीचे हेमराज, सुखदेव और अभिषेक नीचे से इस नेटवर्क को चला रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Trending news